खेलकूद: थाना प्रभारी अशोक चौहान ने 28 तो मुकेश ने बनाये 36 रन ddnewsportal.com

खेलकूद: थाना प्रभारी अशोक चौहान ने 28 तो मुकेश ने बनाये 36 रन  ddnewsportal.com

खेलकूद: थाना प्रभारी अशोक चौहान ने 28 तो मुकेश ने बनाये 36 रन

रोमांचक मुकाबले में 6ठी आईआरबीएन को एसडीपीओ पाँवटा साहिब ने एक रन से पराजित कर अगले दौर में बनाई जगह।

जिला सिरमौर पुलिस जवानों को स्वस्थ व मुस्तैद रखने के लिए एसपी सिरमौर ने जिला पुलिस की उपमंडल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 6th IRBn धौलाकुंआ की दो टीमों सहित जिले की छह टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेले गए पहले ओपनिंग मैच में  पहला मैच 6th IRBn धौलाकुआं व एसडीपीओ पांवटा पुलिस टीम के बीच में हुआ। जिसमें एसडीपीओ पुलिस की टीम ने 6th IRBn धौलाकुआं को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर मैच को जीता। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीपीओ पांवटा कि पुलिस टीम ने 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 6th IRBn की टीम 168 रन ही बना पाई। 6th IRBn धौलाकुआं इस रोचक मुकाबले मे मैच एक रन से हार गई। पहले खेले गए मैच में

6th IRBn की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेदंबाजी करने का फैसला लिया जिसमे पहले बेटिंग करते हुए एसडीपीओ पुलिस टीम के बल्लेबाजों में  मुकेश के 36, थाना प्रभारी अशोक चौहान ने 28 व सुमेर के 24 रन की मदद से 20 ओवर में 169 रन बनाये। इस दौरान 6th IRBn की टीम में से गेंदबाजी करते हुए मनन, कर्मचंद, विशाल व योगेश ने दो दो विकट चटकाए। 6th IRBn की टीम के सुरेंद्र ने 82 व विशाल के 39 रन की मदद से 168 रन ही बना पाई व एक रन से यह मैच हार गई। इस दौरान एसडीपीओ पुलिस पांवटा की टीम के बॉलर मुकेश व अनिल ने दो दो विकट चटकाई। एसडीपीओ पाॅंवटा साहिब की टीम ने इस जीत के साथ ही दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई। इस दौरान डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने अपनी टीम को इस रोमांचक मैच में जीतने पर बधाई दी।