केरल में जलवा दिखायेंगे सिरमौर के मास्टर्स एथलीट ddnewsportal.com
केरल में जलवा दिखायेंगे सिरमौर के मास्टर्स एथलीट
हिमाचल की मास्टर्स गेम्स की टीम नेशनल के लिए रवाना, पांवटा साहिब से भी गये 10 उम्रदराज नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी।
मास्टर्स गेम्स की केरल के त्रिवेंद्रम में होने जा रही नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश सहित सिरमौर जिले के एथलीट भी अपना जलवा दिखाने निकल पड़े है। सोमवार को गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में शीश नवाने के बाद
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर और गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने टीम को रवाना किया। यह खिलाड़ी नेशनल में हाॅकी सहित फील्ड इवेंट में अपनी प्रतिभा का डंका बजायांगे। उम्रदराज खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में सिरमौर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की तरफ से जो खिलाड़ी नेशनल खेलने जा रहे हैं उनमें
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ( 66), कैप्टन पीसी भंडारी (75), कैप्टन जगत सिंह (75) इंटरनेशनल प्लेयर, तिरलोक सिंह (67), नीरज महेश्वरी (52), सुरजीत सिंह (52), सुरजीत कश्यप (52), हेमंत कुमार
(30), चंबेल सिंह (41) और विशाल कुमार (32 वर्ष) शामिल है। यह प्रतियोगिता 18 से 22 मई तक त्रिवेंद्रमपुरम केरल में आयोजित होगी। इसमे हिमाचल से लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमे सिरमौर से 25 और पांवटा से 10 खिलाड़ी शामिल है।