KAFOTA: कफोटा में कुछ इस तरह हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ddnewsportal.com
KAFOTA: कफोटा में कुछ इस तरह हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
NSS स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण, 15 अगस्त तक जारी रहेगा अभियान
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत 'राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई' के स्वंय सेवको ने
कफोटा फारेस्ट रेंज क्षेत्र, परिसर तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में लगभग 70 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया और लगभग 70 से 80 पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुलाब सिंह तोमर ने स्वयं सेवकों को
सम्बोधित करते हुए उन्हें पौधारोपण के फायदों से अवगत कराया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने शीशम, आँवला, अनार, वियूल व देवदार के पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में रमेश तोमर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, ललिता पुंडीर, बाजूराम शास्त्री व
वन परिक्षेत्र अधिकारी तुलसी राम व वन रक्षक शम्मी शर्मा व मनीषा शर्मा मुख्य रूप से साथ रहे। स्वयं सेवकों ने पौधों की गुड़ाई व निराई की। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलता रहेगा।