Kafota Good News: डिग्री कॉलेज कफोटा प्रदेश में टियर 3 कॉलेजों में प्रथम रैंक, समग्र रैंकिंग में भी सराहनीय स्थान ddnewsportal.com
Kafota Good News: डिग्री कॉलेज कफोटा प्रदेश में टियर 3 कॉलेजों में प्रथम रैंक, समग्र रैंकिंग में भी सराहनीय स्थान
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा को हिमाचल प्रदेश में टियर 3 कॉलेजों में प्रथम रैंक हासिल हुआ है। हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में कॉलेज रैंकिंग में टियर 3 कॉलेजों में राजकीय महाविद्यालय कफोटा को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार द्वारा यह आंतरिक रैंकिंग हिमाचल प्रदेश के 141 महाविद्यालयों में से प्रत्येक द्वारा सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा सत्यापन के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित टीमों द्वारा निरीक्षण दौरों के बाद नैक की तर्ज पर घोषित की गई है।
टियर 3 कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के अतिरिक्त में राजकीय महाविद्यालय कफोटा को हिमाचल प्रदेश के 141 कॉलेजों की समग्र रैंकिंग में भी सराहनीय 28वां रैंक भी प्राप्त हुआ है। सिरमौर जिले के सभी 14 कॉलेजों में गवर्नमेंट कॉलेज कफोटा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गवर्नमेंट कॉलेज कफोटा ने 1100 अधिकतम अंकों में से 851 अंक प्राप्त किए। चूंकि कॉलेज में विद्यार्थियों की वर्तमान संख्या मात्र 180 है और महाविद्यालय एक ग्रामीण परिवेश में सिरमौर के पिछड़े इलाके में स्थित है, इसलिए सम्पूर्ण प्रदेश में 28वां रैंक तथा टियर 3 कॉलेजों में फ़र्स्ट रैंक प्राप्त करना सम्पूर्ण जिले के लिए एक गौरव का विषय है और यह उपलब्धि और भी खास बनती है। कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह जो एक अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स रेफरी हैं, ने बताया कि कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एशुरेंस सेल यानी आईक्यूएसी तथा रैंकिंग कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. नलिन रमौल तथा असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर प्रो रिंकू अग्रवाल ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब वर्ष 2023 में राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब हिमाचल प्रदेश का पहला नैक ए ग्रेड कॉलेज बना था, उस समय डॉ. नलिन रमौल पांवटा कॉलेज में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर थे। फ़र्स्ट रैंक प्राप्त करने में विक्रम ठाकुर, दिनेश कुमार, सुमित्रा, रवीना, अनिकेत पुंडीर, विपिन, दिनेश पुंडीर, राहुल तथा विकेश समेत समस्त स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और सम्पूर्ण शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा है। उन्होने विशेषकर आईक्यूएसी के एक्सटर्नल सदस्यों और पीटीए तथा ओएसए को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।