दिल्ली से लौटे सीएम बोले....... 15 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

दिल्ली से लौटे सीएम बोले.......  15 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

दिल्ली से लौटे सीएम बोले.......

15 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

लौट आए मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति दौरे को सभी दल साथ, मंहगाई भत्ते की अधिसूचना, दुरूपयोग की जांच, सफाई कर्मी की हरकत, फिर गिरी चट्टानें, माजरा को उप तहसील, रथ यात्रा शुरू और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) राष्ट्रपति दौरे को सर्वदलीय बैठक


स्थानीय (सिरमौर)

1- पंहुची GSI की टीम, क्या अंबोण खड्ड का हो पाएगा परमानेंट?

जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की एक टीम ने आज सिरमौर जिला के सतुन-श्री रेणुका जी रोड़ पर स्थित अंबोण खड्ड का दौरा किया। यहां पर बरसात मे भारी मलबा आने से हर वर्ष बड़ा भारी नुकसान होता है। जिससे ग्रामीणों को अपने घर से पलायन तक करना पड़ता है। इस बार भी यहां पर बाढ़ से कईं घरों मे मलबा घुस गया था और फसलें तबाह हो गई थी। उसके बाद एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने भी मौके का दौरा किया था।

मौके के हालात देखने के बाद एसडीएम ने जिलाधीश सहित जीएसआई चंडीगढ़ को पत्र भेजकर मौके के सर्वे की गुजारिश की थी। जिसके बाद भू सर्वेक्षण की चंडीगढ़ की टीम ने मौके का दौरा किया। टीम ने अम्बोण जान्दनिया मे खड्ड व ढांग का निरीक्षण किया। उनके द्वारा इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की गई। हालांकि अभी साफ तौर पर नही कहा जा सकता लेकिन स्थानीय लोगों से बातचीत मे टीम ने बताया कि पहाड़ को स्पेशल प्लास्टिक पोलीथीन (specail) से कवर किया जा सकता है ताकि बरसात मे पहाड़ से

गिरी हुई मिट्टी को गीला होने से बचाया जा सके। इससे मिट्टी अपनी जगह पर स्थिर बनी रहेगी। टीम ने विभाग सहित ग्रामीणों को इस चिर लंबित समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि टीम जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेगी। ताकि इस पर आगामी कारवाई हो सके। उधर, एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अंबोण खड्ड का दौरा किया है। उनके साथ राजस्व विभाग से कमरऊ के नायब तहसीलदार और लोनिवि शिलाई के सहायक अभियंता भी मौजूद रहे। टीम ने जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि इस समस्या का जरूर समाधान निकलेगा।

2- सोनाक्षी तोमर ने विशेष स्वच्छता रथ यात्रा को दिखाई हरी झण्डी।

जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अर्न्तगत विशेष स्वच्छता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह स्वच्छता रथ यात्रा 15 सितंबर

से 2 अक्टूबर 2021 तक जिला के सभी 6 विकास खण्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। यह रथ लोगों को घरो में कूड़ा प्रबंधन के बारे में जागरुक करेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायतों में लोगों को श्रमदान के प्रति प्रेरित

किया जाएगा ताकि लोग अपने गांव को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें। सोनाक्षी तोमर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घरों में कूड़ा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बने और अपने घर से ही कूडे  का सही निष्पादन करने की कोशिश करें तभी हमारा गांव, शहर व जिला स्वच्छ हो सकेगा।

3- सिरमौर में 17 से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह।

जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा 17 से 23 सितंबर 2021 तक जिला में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा जिसके अंर्तगत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कि जाएंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने इस संदर्भ में आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को जिला में स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों की

खण्ड स्तर पर तथा नाहन स्थित डे केयर सेन्टर में स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त, योगा, शारीरिक तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, 18 सितंबर को पूरे जिला में बढ़ती उम्र का उल्लास नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान उन्हे उनके जीवन के अनुभव साझा करने के लिए मंच

प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग द्वारा सभी 6 विकास खण्डों में उपमण्डलाधिकारी कि अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन कल्याण विभाग के प्रतिनिधि वृद्ध आश्रमों व डे केयर सेन्टर में जाएंगे और वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनका हाल चाल पुछेंगें और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 20 सितंबर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी बच्चे अपने अपने दादा-दादी व नाना-नानी से आशीर्वाद लेंगे और उनके साथ सेल्फी खिंच कर सोशल मीडिया पर सांझा करेंगे जिसके लिए शिक्षा विभाग

द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस स्वरुप मनाया जाएगा जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और उनके हाथों से पौधारोपण करवाया जाएगा। इसी प्रकार, 22 सितंबर को संवाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान नाहन स्थित डे केयर सेन्टर द्वारा 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशल क्षेम, उनके अनुभव व उनकी शिकायतों के बारे में पुछा जाएगा। सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत पूरे जिला के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अर्जित किए गए ज्ञान पर सफलता की कहानियों के वीडियो क्लिप बनाकर सांझा किए जाएंगे। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने दादा-दादी व नाना-नानी के अनुभवों को वीडियो के माध्यम से रिकार्ड करें। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने अतिरिक्त उपायुक्त तथा उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और सभी मदों को क्रमवार पढ़ा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस सेवा सप्ताह में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

4- माजरा मे डाॅ बिंदल ने किया उप तहसील का शुभारम्भ।

नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत माजरा में नव सृजित उप-तहसील का उदघाटन और कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर माजरा में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर सरकार का इस उप तहसील के लिए आभार जताया। डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतें जिनकी आबादी लगभग 35 हजार है विगत 40-50 वर्षों से माजरा तहसील बनाए जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। परन्तु विगत सरकारों ने इस क्षेत्र की इस जायज और महत्वपूर्ण मांग को नजरअंदाज किया जिसका परिणाम यह रहा कि क्षेत्र के लोग तहसील के चक्कर काटने को मजबूर रहे। गोर हो कि माजरा का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है, कई पंचायतें दूरदराज में स्थित हैं और 5-5 दिन में भी एक व्यक्ति का नंबर तहसील और उप तहसील में नहीं आता है। ऐसे में माजरा उप तहसील का बनना इलाके के लिए नायाब तोहफा है। इसके लिए जयराम ठाकुर सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद। इतना ही नहीं इलाके के लिए केवल दो पटवार सर्कल रखे गए थे जो कि क्षेत्र के लोगों के साथ किसी अन्याय जैसा ही था। वर्तमान में माजरा उप तहसील के गठन के साथ तीन नये पटवार सर्कल सैनवाला-मुबारिकपुर, मिश्रवाला और कोलर बनाकर क्षेत्र के लोगों को भारी राहत प्रदान की है। डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि माजरा

उपतहसील बनने का कार्य, एक हजार कार्य की तरह बड़ा और विशाल है, क्योंकि दिन प्रतिदिन पटवारखाने के काम के लिए कई दिनों तक खड़ा रहना, चक्कर काटना अत्यंत कष्टदायक होता है। अब हर घर में पटवारी है, तहसील की सुविधा है। आवागमन की सुविधा है, न किराए का खर्च, न समय की बर्बादी। इस अवसर पर माजरा के पूर्व प्रधान ब्रिजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर, गीता राम, रतन चौधरी, मलकीयत चैधरी व अन्य पंचायत व भाजपा पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखेे। इस मौके पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पुष्पा चैधरी, 12 पंचायतों के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी के अलावा एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चैहान, तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश शर्मा, माजरा उप तहसील के नव नियुक्त नायाब तहसीलदार  अशोक कुमार व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी इस उपस्थित रहे।

5- पांवटा साहिब खण्ड में कल 5 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  16 सितंबर  को 5 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, राधा स्वामी

सत्संग भवन सूरजपुर, इ.एस.आइ. मालवा कोटन इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

6- सांकेतिक रूप से आयोजित होगा वामन द्वादशी मेला।
 
उप मण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस वर्ष नाहन में मनाए जाने वाले वामन द्वादशी

मेले को सांकेतिक रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति के साथ हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया है।


(हिमाचल)

1- दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, पत्रकारों से हुए मुखातिब।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से वापिस लौट गये हैं। शिमला मे उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत भी की और दिल्ली मे हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह संगठन की एक अहम बैठक मे भाग लेने के लिए दिल्ली गये थे जो लगभग 25 दिन पहले तय हो चुकी थी। बैठक मे बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे उप चुनाव से लेकर आगामी विधानसभा चुनावों के बारे मे चर्चा हुई। जो काफी सकारात्मक रही। गोर हो कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश मे एक बड़ी अफवाह उड़ी थी कि प्रदेश मे बड़ा बदलाव होने जा रहा है तभी मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया है। हालांकि कल शाम को ही दिल्ली मे पत्रकारों से बातचीत कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अफवाहों पर विराम लगा दिया था। और आज वापिस लौटकर पत्रकारों से बातचीत कर दिल्ली जाने की मुख्य वजह बताकर चर्चाओं और अटकलों की अफवाहों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। 

2- राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के प्रबन्धों की समीक्षा को लेकर सर्वदलीय बैठक।

16 सितम्बर, 2021 से भारत के राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आज यहां सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष को मनाने के लिए वर्ष भर समारोहों के आयोजन की योजना बनाई है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बड़े स्तर पर मनाना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विशेष

अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इस सत्र को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि इसे अविस्मरणीय बनाया जा सके। जय राम ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से हर सम्भव सहयोग का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस आयोजन में सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विधानसभा में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 73 से अधिक पूर्व सांसदों और विधायकों ने अपनी सहमति दी है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती को मनाने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह समारोह पार्टी राजनीति से ऊपर है। उन्होंने राज्य सरकार को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यह राज्य की जनता का आयोजन है, जिन्होंने प्रदेश के विकास में अपना असीम योगदान दिया है। मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल, विधायक आशा कुमारी और राम लाल ठाकुर ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक मे मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भटुंगरू और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

3- हिमाचल मे छह फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त देने की अधिसूचना जारी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए छह फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे 153 से बढ़ाकर 159 प्रतिशत कर दिया है। सरकार को इससे सालाना करीब 360 करोड़ रूपये का भारी पड़ेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी घोषणा 15 अगस्त को की थी। डीए की इस किस्त का यह लाभ पौने तीन लाख कर्मियों और डेढ़ लाख पेंशनरों को एक अक्तूबर से मिलेगा। इससे अफसरों, कर्मियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन में 400 से 2500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। महंगाई भत्ते की किस्त सितंबर के वेतन के साथ जारी होगी। एक जुलाई 2021 से लेकर 31 अगस्त

2021 के बीच का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जाएगा। इस बीच यदि कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं या जिनके जीपीएफ खाते बंद कर दिए गए हैं और कंटीब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत आते हैं, उन्हें भी डीए की अतिरिक्त किस्त अक्तूबर में दिए जाने वाले सितंबर के वेतन में दी जाएगी। सभी सार्वजनिक उपक्रम, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय, स्वायत्त संस्थान आदि इस बारे में संसाधनों की उपलब्धता के हिसाब से निर्णय लेंगे। पेंशनरों को भी छह फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त जारी की जा रही है। यह भी अक्तूबर में देय सितंबर के वेतन में जारी होगी। एक जुलाई से 31 अगस्त के बीच का एरियर भी अक्तूबर में देय वेतन में दिया जाएगा। 
वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल ने जय राम सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस कोरोना कॉल में हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को पूरी सेलरी दी है और अब डीए की 6 प्रतिशत की किश्त जारी की है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करता है। आज भी महाराष्ट्र, दिल्ली, राज्यस्थान में कर्मचारियों की 30 प्रतिशत की कटौती सेलेरी में की थी, इसलिए हिमाचल के 4 लाख से ज्यादा कर्मचारी हिमाचल सरकार के साथ खड़े हैं।
उधर, अराजपत्रित महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा है कि छह फीसदी के बाद शेष बकाया पांच फीसदी डीए की किस्त भी तत्काल दी जाए। वेतनमान बढ़ने के बाद भी देना होगा। 25 सितंबर को होने वाली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में यह मामले उठाया जाएगा। 

4- कोविड ड्यूटी मे किराए पर ली निजी गाड़ियों के दुरूपयोग की होगी जांच- सैजल 

हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा है कि राज्य के जिला हमीरपुर में कोविड ड्यूटी के लिए किराये पर ली गई निजी गाड़ियों के दुरुपयोग मामले की जांच करवाएगी। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री हमीरपुर पंहुचे थे। हमीरपुर में प्रशासन ने कोविड ड्यूटी के लिए किराये पर गाड़ियां ली थीं। इनका कुछ अधिकारियों की ओर से निजी प्रयोग करने का मामला काफी गर्माया है। यह मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है। जिस पर मंत्री ने जांच की

बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 28 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इस माह क्रियाशील हो जाएंगे। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में 800 से अधिक वेंटिलेटर हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और रोगियों को भर्ती करने के लिए बेड क्षमता बढ़ाई जा रही है। वैक्सीनेशन में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर हिमाचल देश में नंबर वन रहा है। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञों चिकित्सकों के पद भरने के लिए सरकार प्रयासरत है। बीते चार सालों में स्वास्थ्य विभाग में रिकॉर्ड भर्ती हुई है। 

5- आईजीएमसी मे कपड़े बदल रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का बनाया वीडियो, आरोपी सफाई कर्मी गिरफ्तार।

हिमाचल की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी ने कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार की है। पुलिस के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है। आईजीएमसी पहुंचने के बाद ड्यूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी। इसी बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के साथ वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिये उसका वीडियो बनाया

जा रहा है। इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल पर उसका वीडियो बना रहा है। महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को सूचित किया और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और मोबाइल भी कब्जे में लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (सी) में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ सुरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।

6- विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।

हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा को एक्वा फाउंडेशन बांध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें 14 से 17 सितंबर, 2021 तक नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जा रही पंद्रहवीं विश्व एक्वा कांग्रेस और बांध सुरक्षा सम्मेलन के दौरान दिया गया। बांध सुरक्षा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देश में बांध सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने

वाले व्यक्तित्व को प्रदान किया जाता है। इससे पूर्व श्री शर्मा अप्रैल, 2017 से जुलाई, 2020 तक भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। इस वर्ष विश्व एक्वा कांग्रेस का विषय वेल्यूइंग वाटर है। एक्वा फाउंडेशन ने श्री शर्मा के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की है। श्री शर्मा ने बीबीएमबी में अपने कार्यकाल के दौरान बांध सुरक्षा, राष्ट्रीय महत्व की संपत्ति के प्रबंधन, जलाशयों के संचालन और पानी व बिजली के वितरण के अतिरिक्त गत चालीस वर्षों के दौरान जल संसाधन, बांध इंजीनियरिंग और ऊर्जा क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। देवेन्द्र कुमार शर्मा ने इस पुरस्कार के लिए एक्वा फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और पुरस्कार को अपनी टीम के सदस्यों को समर्पित किया, जिन्होंने उनके 40 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चुनौतीपूर्ण कार्य किए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुरस्कार छोटे शहरों और गांवों से बड़े सपने देखने वाले युवा पेशेवरों को भी प्रेरित करेगा।

7- किन्नौर में फिर गिरीं भारी-भरकम चट्टानें, एनएच-5 पर आवाजाही ठप।

किन्नौर जिले मे अब चौरा पुल के नजदीक पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें गिरने से एनएच-5 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। एनएच-5 मंगलवार रात करीब 9 बजे भारी-भरकम चट्टानें गिरने से बंद हो गया था। इससे बुधवार को सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। सैकड़ों लोग फंसे रहे। मार्ग बहाल न होने से लोगों को मजबूरन लौटना पड़ा। वहीं, परिवहन निगम

यात्रियों को ट्रांसमिट कर भेज रहा है। मार्ग बंद होने से जनजातीय जिला किन्नौर का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। भारी-भरकम चट्टानों को ब्लास्टिंग से तोड़ने के कारण मार्ग बहाली में समय लग रहा है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण रामपुर के एक्सईएन केएल सुमन के अनुसार मार्ग गुरूवार तक बहाल हो सकेगा। हालांकि, एनएच प्राधिकरण के कर्मचारी और मशीनरी मार्ग को बहाल करने में जुटी है। चौरा पुल के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें नेशनल हाईवे-5 पर करीब 50 मीटर तक आ गईं। इससे मार्ग पर यातायात बंद हो गया है। एनएच प्राधिकरण ने मार्ग को बहाल करने के लिए 6 मशीनें और 15 मजदूर लगा दिए हैं। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-