Paonta Sahib: सुक्खू सरकार का शुरु हो चुका है बुढ़ापे का दौर, अब ढलान की ओर गवर्नमेंट : जयराम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सुक्खू सरकार का शुरु हो चुका है बुढ़ापे का दौर, अब ढलान की ओर गवर्नमेंट : जयराम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सुक्खू सरकार का शुरु हो चुका है बुढ़ापे का दौर, अब ढलान की ओर गवर्नमेंट : जयराम 

हिमाचल की सरकार का आधा समय निकल चुका है। आधा समय निकालने का मतलब है कि अब सरकार ढलान की ओर है यानी अब इस सरकार का बुढ़ापे का दौर शुरू हो चुका है। यह तंज हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर ने पाँवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। यहां के हिमुडा कॉलोनी में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन बनने के बाद चली ही नहीं। इस सरकार की जवानी तो आई ही नहीं लेकिन अब बुढ़ापे की और यह सरकार निकल चुकी है और जल्द ही इस सरकार का समय समाप्त होने वाला है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ऐसे मुख्यमंत्री के रूप में जान जाएंगे जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया ही नहीं बल्कि उनकी सरकार में खोले गए 2000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए। 

उन्होंने कहा कि पूर्व में जो हिम केयर योजना शुरू की गई थी उसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। जिस कारण गरीब और जरूरतमंद लोग ईलाज करवाने में बड़ी मुसीबतें झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार में जनमंच शुरू हुआ तो कांग्रेस पार्टी कहती थी कि यह तो लोगों को रोटियां खिलाने का मंच है। कांग्रेस सरकार ने जनमंच बंद किया और सरकार लोगों के घर जाने लगी। हम तो जनमंच में लोगों को रोटियां खिलाते थे लेकिन सुक्खू सरकार में तो नेताओं को जंगली मुर्गी खिलाए जाने लगे। और विचित्र बात यह है कि जिसने जंगली मुर्गा बनाया, जिसने परोसा और जिसने खाया उनके खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन जिसने सोशल मीडिया पर यह वीडियो डाली उसके खिलाफ एफआईआर करवाई। यही हाल समोसे का रहा, समोसे पर सीआईडी जांच बिठाई। यह कैसी सरकार है जो जनहित व विकास के मुद्दों से हटकर विचित्र से मुद्दों पर एफआईआर करवा रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जितना लोन उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में लिया था उससे ज्यादा लोन तो सुक्खू सरकार 2 साल के कार्यकाल में ले चुकी है और यह उपलब्धि भी सुक्‍खू सरकार के नाम जुड़ी है कि प्रदेश में आज लोन की सीमा 1 लाख करोड़ से पार कर गई है।

जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र के लोगों को हाटी मामले पर चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई दी और कहा कि जल्द ही वह फिर से क्षेत्र में आएंगे और हाटी एसटी मामले पर लोगों को विधिवत रूप से बधाई देंगे। 
इससे पहले उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की और भरोसा जताया कि केंद्र सरकार इस मामले में आतंकवाद और आतंकवाद के पनाहगारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी 

इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता, बलदेव भंडारी आदि सहित अनेकों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।