पोस्टर मेकिंग मे बी-फार्मा तृतीय वर्ष की तान्या प्रथम ddnewsportal.com

पोस्टर मेकिंग मे बी-फार्मा तृतीय वर्ष की तान्या प्रथम ddnewsportal.com

पोस्टर मेकिंग मे बी-फार्मा तृतीय वर्ष की तान्या प्रथम 

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज मे रंगोली, पोस्टर मेकिंग व भाषण सहित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजक हुआ। काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में बी फार्मा तृतीय वर्ष

प्रथम तथा बी फार्मा चतुर्थ वर्ष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग मे बी फार्मा तृतीय वर्ष की छात्रा तान्या प्रथम, राघव द्वितिय तथा मेघा, हर्षिता और आशीष तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता मे दुआ खान पहले, करीना दूसरे और उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। क्रिकेट प्रतियोगिताए बी फार्मा चतुर्थ वर्ष की टीम ने विजय हासिल की। कार्यक्रम के

अंत मे प्राचार्या डाॅ नौटियाल ने फार्मासिस्ट डे और फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी और विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किए। इस मौके पर डायरेक्टर प्रीति गुप्ता ने भी सभी शिक्षकगण और छात्रों को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की बधाई दी।