Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु, इस बार 29वीं, पढ़ें कितनी टीमें लेंगी भाग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु, इस बार 29वीं, पढ़ें कितनी टीमें लेंगी भाग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु, इस बार 29वीं, पढ़ें कितनी टीमें लेंगी भाग...

पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने किया।
शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल क्लब के सोजन्य से ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस बार 29वीं चैंपियनशिप है। यह पाँवटा में क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि क्लब पिछले 28 सालों से उक्त

प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस बार 29वीं प्रतियोगिता करवा रहे हैं। मुख्य और विशेष अतिथियों का स्वागत करने के बाद उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पाँवटा साहिब से कईं लड़के आगे बढ़ें है तथा कईं युवा रणजी ट्राफी भी खेल चुके है। पाँवटा के ही एक क्रिकेट खिलाड़ी गुरविन्द्र सिंह (टोली) रणजी खेल चुके है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे पूरे उत्तर भारत से क्रिकेट की बेहतरीन टीमें आती हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों मे होती है। एक चरण मे उत्तर भारत स्तर की 16 टीमे आपस मे भिड़ेंगी तथा दूसरे चरण मे जिला सिरमौर की 36 टीमें आपस मे जोर आजमाईश करेगी। दोनों वर्ग की विजैता टीमें फाइनल खेलेगी। इसमे पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता करीब एक माह तक चलती रहेगी।


इस मौके पर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, सीनियर एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल, पार्षद रविंद्र पाल सिंह, प्रीत मोहन नम्बरदार, रंजीत सिंह नंबरदार, कर्मवीर सिंह, रामलाल शर्मा, धनवीर कूपर, शांति स्वरूप गुप्ता, सुंदर लाल मेहता, ओम प्रकाश गिल्होत्रा, अश्वनी राय आदि अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुभारंभ के मौके पर पहला मैच कुरूक्षेत्र और विकासनगर के बीच खेला गया।