बेरोजगारों को कब मिलेगी नौकरी ddnewsportal.com
बेरोजगारों को कब मिलेगी नौकरी
अपनी मांगों को लेकर विस उपाध्यक्ष हंसराज से मिला बेरोजगार कला अध्यापक संघ
बेरोजगार कला अध्यापक संघ जिला सिरमौर ने जनमंच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से अपनी मांगो को लेकर मुलाकात की। इस दौरान विस उपाध्यक्ष ने संघ को आश्वासन
दिया कि आने वाले विधान सभा सत्र और बजट सत्र में संघ की मांगो को उठाया जाएगा। संघ का कहना है कि बेरोजगार कला अध्यापक काफी सालों से घर पर बेरोजगार बैठे हैं। 2017 के बाद कला अध्यापक की एक भी पोस्ट नहीं निकली है। जबकि सीएंडवी में और अन्य वर्गों में शास्त्री और एलटी की भर्तियां हर साल होती हैं। लेकिन ड्राइंग मास्टर और पीईटी की नहीं होती है। संघ ने सरकार ने निवेदन किया है कि कला अध्यापक की पोस्टों को जल्द से
जल्द भरा जाए। ताकि सभी को रोजगार मिल सके। बेरोजगारों ने कहा कि उनके मां बाप ने कर्ज लेकर उन्हे कला अध्यापक का प्रशिक्षण करवाया, लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिली। इस अवसर पर बेरोजगार कला अध्यापक संघ सिरमौर के सह सचिव रणदीप शर्मा, सदस्य प्रतिभा,सुमन, राकेश, संगीता पुंडीर, अनीता, सुषमा, सुनीता, आकांक्षा, अमित, तपेंदर, सीमा, रंगी लाल और नीलम आदि मौजूद रहे।