50 क्विंटल खेतों मे पड़ी गेंहू जलकर खाक- ddnewsportal.com

50 क्विंटल खेतों मे पड़ी गेंहू जलकर खाक- ddnewsportal.com

यहां आग ने मचाया तांडव

50 क्विंटल खेतों मे पड़ी गेंहू जलकर खाक, कईं परिवारों की तूड़ी भी हुई भस्म, पीडितों को लाखों का नुकसान 

पांवटा साहिब के पीपलीवाला पंचायत के गांव पीपलीवाला मे आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर करीब 40 बीघा से अधिक दायरे मे आग फैल गई और लाखों का नुकसान कर गई। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड के

वाहन पंहुचे लेकिन तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी। लेकिन फायर ब्रिगेड ने आग घरों तक पंहुचने से बचा ली। बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक ही आग बड़े दायरे मे फैल गई। इसमे हालांकि कईं परिवारों को तूड़ी का नुकसान हुआ है लेकिन ज्यादा नुकसान उन दो परिवारों को हुआ है जिनकी खेतों मे कटी पड़ी गेंहू पूरी तरह से जल गई। ये गेंहू करीब 40 से 50 क्विंटल तक रही होगी। ये गेंहू श्याम चंद शर्मा

और लेखराज की थी। आग लगने के बाद हालांकि स्थानीय लोगों ने भी बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह बड़ी तेजी से फैली। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची उर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। बीडीसी चेयरमैन पांवटा साहिब ने पीडितों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।