जीवित कोविड मरीज को बता दिया मृत- ddnewsportal.com
जीवित कोविड मरीज को बता दिया मृत
प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज का कारनामा, भाई ने किया फोन तो पता चला कि ठीक है मरीज, काॅलेज प्रबंधन ने कहा टेक्निकल गलती
इसे कोरोना के बढ़ते मामलों का चिकित्सक और पैरा मैडिकल स्टाफ पर मानसिक दबाव कहें या लापरवाही कि एक जिंदा कोविड मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को भी सूचना दे दी गई। लेकिन जब मरीज के भाई ने फोन पर बात की तो वह ठीक थे और भाई से बात हुई। मामला हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज का है। यहां अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज को मृत बता दिया गया। यही नहीं, परिजनों को इसकी सूचना देने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने इसका बुलेटिन भी जारी कर
दिया। इसमें मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट यानी हृदयाघात बताया गया। ऊना जिले के लठियाणी का कोविड पॉजिटिव 35 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर लाया गया था। यहां ऑक्सीजन की कमी होने पर उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 28 अप्रैल को व्यक्ति के परिजनों को सुबह साढ़े 10 बजे सूचना दी गई कि मरीज की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने के बाद उसके भाई ने कोविड पॉजिटिव भाई को फोन किया तो उसने बताया कि वह बिलकुल स्वस्थ है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि तकनीकी तौर पर गलती हुई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उनकी इस संबंध में बात हुई है। संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई की गई है।