यहाँ दिन मे प्रस्तुति देंगे हिमाचल के ये स्टार लोक गायक ddnewsportal.com
यहाँ दिन मे प्रस्तुति देंगे हिमाचल के ये स्टार लोक गायक
शिलाई के विंटर कार्निवाल मे बिखेरेंगे अपनी सुरीली आवाज के जलवे, आयोजकों के फैसले की सराहना।
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई में मनाए जा रहे 38वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम अब रात के बजाय दिन मे होंगें। आयोजकों के इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री की बजाय दिन में प्रस्तुत करने के निर्णय का आम जन ने स्वागत किया है। जानकारी के मुताबिक इस बार इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के विंटर कार्निवाल में हिमाचल के जाने-माने कलाकार अपनी सुरीली आवाज से प्रस्तुतियाँ देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 नवम्बर यानि कल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस विंटर कार्निवाल के मुख्य आकर्षक रॉक स्टार ऑफ नाटी दिलीप सिरमौरी जहाँ हास्य झलकियों व सिरमौरी लोक गीत, हारुल की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे, वहीं झूठा किया वायदा फेम गायिका रीना ठाकुर राजगढ़, विशुद्ध सिरमौरी लोक गीत गायिक सुलेखा
बरसांटा राजगढ़ व पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा, रोहडू के भूपेंद्र भोपाली अपने चिर परिचित अंदाज में शिमला की नाटियां गाकर लोगों को झुमाएँगे व नचाएंगे। रॉक स्टार ऑफ नाटी दिलीप सिरमौरी ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में शिलाई क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार कुलदीप धीमान, शिमला के कर्ण चंदयता, अजय धीमान, ज्ञानराय भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के दौरान सोलन के एंकर विपिन ठाकुर मंच का संचालन करेंगे। बहरहाल, कल शिलाई मे हिमाचली लोक गायकी की बड़ी जुगलबंदी देखने-सुनने को मिलेगी।