हार के जख्म पर मरहम....... 17 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हार के जख्म पर मरहम.......  17 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हार के जख्म पर मरहम.......

17 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पीठासीन समारोह मे मोदी, मजबूती की आस, ई-अकादमी की मांग, सूचना देने मे संकोच, एक करोड़ वैक्सीन डोज, 88 को डीजीपी डिस्क, 100 कनिष्ठ सहायक प्रमोट, कल नगर कीर्तन, मीडिया की भूमिका, विशेष ग्राम सभा, कल खेलों के फाइनल और....... कोविड बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

सिरमौर के पत्रकार श्याम लाल पुंडीर और चमेल देसाईक को हिमाचल गौरव सम्मान।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर NUJ इंडिया की हिमाचल ईकाई ने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जिसमे प्रदेश भर से आए पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हर्ष का विषय यह है कि इस समारोह मे सिरमौर जिला के दो पत्रकार श्याम लाल पुंडीर और चमेल देसाईक को भी हिमाचल गौरव सम्मान से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश वित आयोग के चेयरमैन सतपाल सिंह सत्ती ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ते है। जिसमें मुश्किलें व चुनौती जरूर आई लेकिन सकारात्मक पक्ष ये है कि अंत मे जीत सच की होती है। जिससे सकून मिलता है। उन्होंने कहा छोटा जरूर है पर सुंदर है। पहला परम् वीर चक्र हिमाचल के वीर सपूत को मिला। कारगिल में भी पूरा देश एक तरफ ओर हिमाचल एक तरफ। दो परम् वीर चक्र हिमाचल के वीर सपूतों को मिले। यह एक ऐसा प्रदेश है सरप्लस पावर का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों का स्वागत किया और प्रेस दिवस की बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अधिकारों व उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। सीएम और संगठन के बीच वार्ता करवाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊना में वह अपने स्तर

पर पत्रकारों की सुविधा के लिए मल्टी बहु उदेश्यी काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जिसमे पत्रकार को दफ्तर उपलब्ध होंगे साथ अग्रणी एनजीओ को कार्यालय दिए जाएंगे। एक छत के नीचे जहां पत्रकार मिलेंगे वहीं एनजीओ के सहयोगी भी उपलब्ध होंगे जो जनता की आवाज़ उठाएंगे। इसमें पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। प्रदेश व अन्य जिलों के पत्रकारों के लिए ऐसी सुविधाएं देने को सीएम से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया न होता तो कोविड के दौर में कई जानें चली जाती। इस कठिन दौर में मीडिया की भूमिका अहम रही है। पत्रकारों का वेतन इतना अधिक नही होता क्योंकि ये नौकरी नहीं एक मिशन है जिससे बड़े बड़े तख्त पलट जाते है। इसलिए लोकतंत्र का मजबूत होना जरूरी है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने प्रेस दिवस के मौके पर अपने अनुभवों को साझा किया और अपने पत्रकारिता के सफर के बारे में भी जानकारी दी। 2010 में एनयूजे इंडिया के महामंत्री बने थे तो सुना था कि हिमाचल में कुछ इकाइयां है। वर्तमान में रणेश राणा के नेतृत्व में इकाईयां बनी। पूरे देश में हिमाचल इकाई सबसे सक्रिय है। जिस तरह से आज का भी कार्यक्रम हुआ है

आने वाले समय के लिए हिमाचल के लिए शुबज संकेत है। 1966 से अब तक प्रेस का पुरा परिदृश्य बदल गया पहले प्रेस थी अब मीडिया है। पिछले कई सालों से मांग की जा रही है कि मीडिया कॉउंसिल बने। जिसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपने के साथ ही प्रदर्शन भी किये। वर्तमान में सोशल मीडिया भी पत्रकारिता पर हावी हो गया है। इस मौके पर बोलते हुये प्रदेश अध्यक्ष रणैश राणा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार को पत्रकार कल्याण बोड का गठन करना चाहिये और प्रदेश के पत्रकारो के लिए पडौसी राज्य की तर्ज पर पैशन योजना लागू करनी चाहिये इसके साथ साथ प्रदेश मे तहसील स्तर पर पत्रकारो को मान्यता देनी चाहिये। इसके साथ साथ प्रदेश के पत्रकारो की एक दर्जन मांगो का एक ज्ञापन सतपाल सती के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौपा सतपाल सती ने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारो की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। इस मौके पर प्रदेश भर के लगभग तीन दर्जन से अधिक पत्रकारो को हिमाचल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमे दो पत्रकार सिरमौर के भी शामिल है। 

2- पांवटा के गुरूद्वारा साहिब मे आज से शुरु हुआ तीन दिवसीय गुरु पर्व, कल नगर कीर्तन।

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के लिए पांवटा साहिब का गुरूद्वारा साहिब सज गया है। यहां तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव आज से शुरु हो गया। पर्व के लिये पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा व नगर दुल्हन की तरह सज रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते गुरू पर्व पर इस बार तीन वर्ष बाद भव्य नगर कीर्तन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निकलेगा। यह कीर्तन 18 नवम्बर गुरूवार को दोपहर एक बजे निकलेगा। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मीत प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह, कैशियर गुरमीत सिंह और सदस्य सरदार हरप्रीत सिंह रतन आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के

उपलक्ष पर 17 नवम्बर से गुरुद्वारे मे कार्यक्रम आरंभ हो गये हैं। आज श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखण्ड पाठ शुरु किये गये हैं जो भोग के साथ 19 नवम्बर को सुबह 6 बजे सम्पन्न होंगे। उन्हाने बताया कि 19 नवम्बर को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा। गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 8:30 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। बहरहाल, पांवटा साहिब गुरूद्वारा मे गुरू नानक देव जी का प्रकाश उत्सव शुरू हो गया है। 
                                                        
                                       बॉक्स
ये रहेंगे कार्यक्रम-

17 नवम्बर को अखंड पाठ साहब, 18 नवम्बर को नगर कीर्तन, कीर्तन दरबार, ढाढी दरबार व बच्चों का कवि दरबार होगा। 19 नवम्बर को भोग अखंड, कीर्तन व ढाढी दरबार तथा रात 8:30 बजे विशेष कवि दरबार सजेगा। जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। गुरु महाराज का प्रकटोत्सव भी इसी दिन का है।

3- बच्चों को मदद चाहिए तो 1098 पर करें काॅल।

दोस्ती सप्ताह के तहत चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा, सदस्य राजेन्द्र सिंह और रघुबीर द्वारा “दोस्ती सप्ताह 3rd डे” मनाने जिला बाल कल्याण के सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान के साथ नाहन ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब का विज़िट किया गया। जहाँ पर टीम स्कूल के प्रधानाचार्य डा० बलबीर सिंह शर्मा से मिली। उसके बाद टीम 9वीं कक्षा के 64 बच्चों और 04 अध्यापकों से मिले। सत्र की शुरुआत सदस्य राजेन्द्र सिंह द्वारा सभी के स्वागत के साथ की गई। इस दौरान टीम द्वारा लोगों को 1098 के बारे में जागरूक किया गया कि यह एक आपातकालीन सेवा हैं जो बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे रात और दिन काम करती हैं। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना हैं जो 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए काम करती हैं। इस नम्बर पर कॉल करने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता हैं और किसी से कोई जानकारी साँझा नही की जाती हैं। बच्चों को बताया गया कि सिरमौर चाइल्ड लाइन द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा जिसका उदेश्य बच्चों व व्यस्कों को 1098 की सेवा के बारे में जागरूक कर एक फ्रेन्डली एन्वायरमेंट

(दोस्ताना वातावरण) बनाना हैं ताकि बच्चे अपनी समस्या को साँझा कर सकें और उसका समाधान करने में चाइल्ड अपनी सेवा प्रदान कर सकें और सभी इस सेवा का लाभ उठा सकें। इस दौरान 1098 पर कॉल टेस्टिंग भी करवाई गई। इसके बाद टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के साथ साथ सेवा का सही और गलत इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित बच्चों को योन हिंसा के बारे में बच्चों को साधारण भाषा में समझाया गया। टीम द्वारा बच्चों को पेम्पलेटस बांटे गए। सत्र के अंत में जिला बाल कल्याण के सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान द्वारा बच्चों को संरक्षण और देखभाल सहित विभिन मुद्दों पर साधारण भाषा में जागरूक किया गया। जेसे, पहली श्रेणी में ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल और संरक्षण की जरूरत होती (CNCP) हैं और दूसरे श्रेणी में कानून से लड़ते (CCL) बच्चे शामिल हैं। इन बच्चों की मदद के लिए CWC जिला में काम करती हैं। सब बच्चों ने यह जानकारी बड़े ध्यान से सुनी व अपनी खुशी जाहिर की। साथ स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा इस बारे जानकारी देने पर चाइल्ड लाइन और जिला बाल कल्याण के सदस्य का आभार प्रकट किया। 

4- सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका अहम् - आर के गौतम

सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की अहम् भूमिका है। यह बात उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने गत सायं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर प्रेस क्लब नाहन में आयोजित जिला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता, सुरक्षा और उच्च आदर्शों को कायम रखने के लिए हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है तथा सरकार, प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के बढ़ते दायरे में आज सोशल नेटवर्क, डिजिटल सहित वेब टीवी मीडिया को जल्दबाजी में ब्रेकिंग न्यूज़ डालने से पहले उसकी सच्चाई और तथ्यों से भी पूरी तरह अवगत होना चाहिए। भ्रमित और सनसनीखेज खबरों से ना केवल जनता के बीच में डर पैदा होता है बल्कि इससे सरकार व

प्रशासन की भी मुसीबत बढ़ती है। आर के गौतम ने कहा कि देश की तरक्की में मीडिया का भी अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में आज मीडिया का जो दायरा बड़ा है उससे प्रेस की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया से हमेशा उम्मीद रहती है कि वे निष्पक्षता और पारदर्शिता से समाज की असली तस्वीर को प्रस्तुत करे ताकि बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण की नींव को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने कहा कि किसी भी खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए गलत तथ्यों का चुनाव न करें क्योंकि इससे समाज में डर और भ्रम पैदा होता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेवार पत्रकार किसी भी घटना के सभी पक्षों को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ खबर प्रकाशित करें। उन्होंने कहा कि सही पत्रकारिता लोगों को डराती नहीं बल्कि समाज का मार्ग प्रशस्त करती है। इस अवसर पर नाहन प्रेस क्लब के महासचिव सूरत पुण्डीर, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द गोयल, अरुण साथी, शैलेन्द्र कालरा, शैलेश सैनी, रमेश पहाडिया, सतीश शर्मा ने ‘मीडिया से कौन नहीं डरता’ प्रेस दिवस के विषय पर अपने अमूल्य विचार साझा किए। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी ने प्रेस दिवस के मौके पर आए मुख्यातिथि तथा सभी पत्रकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपमण्डल स्तर के अन्य पत्रकारों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

5- यहां 50 छात्रों ने पास की ये स्काॅलरशिप परीक्षा।

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल  द्वारा बेसिक्स इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटेटिव स्टडीज पांवटा साहिब के सहयोग से स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न संकायों से 144 छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ वीना राठौर के मार्गदर्शन में कैरियर

काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल से डॉ दीपाली भंडारी, नंदिनी कँवर एवं बेसिक्स इंस्टिट्यूट से दीपक महाजन और अक्षय ने सफलतापूर्वक यह  स्कॉलरशिप टेस्ट संपन्न करवाया। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्रों को बेसिक्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। 

6- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  18 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बी पी, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काँटी मास्वा, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की। 

7- 21 नवम्बर को सिरमौर में आयोजित की जाएगी विशेष ग्राम सभा: उपायुक्त 

जिला सिरमौर में कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के  संबंध में जागरूक करने के लिए 21 नवम्बर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा दूसरी खुराक के संबंध में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि कोविड-19 की दूसरी खुराक का 18 वर्ष या

इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत विशेष ग्राम सभा में निर्धारित समय तक यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती तो उन ग्राम पंचायतों में 26 नवंबर 2021 तक शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 ग्राम सभाओं में गणपूर्ति की आवश्यकता नहीं होगी इसके अतिरिक्त अगर ग्राम सभा में किसी अन्य मत पर चर्चा की जानी हो तो ही गणपूर्ति की आवश्यकता होगी।

8- 6th IRB धोलाकुंआ मे मनाया गया 12वां स्थापना दिवस।

जिला सिरमौर के छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुंआ मे वाहिनी का 12वां स्थापना दिवस (12th Raising day) बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि वाहिनी की समादेशक (COMMANDANT) शुभ्रा तिवारी हीरा (भा0पु0से0) ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का बधाई संदेश पढ़ा। उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस्था स्कूल नाहन के दिव्यांग बच्चों को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के आरंभ मे बटालियन की गत वर्ष की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। 21 अक्तूबर 2021 (पुलिस शहीदी दिवस) से 31अक्तूबर 2021 (राष्ट्रीय एकता दिवस) के बीच 10 दिनों तक आयोजित किये गये विभिन्न COMMEMORATIVE EVENTS के विजेताओ को पुरस्कार वितरित किये गये। इन विजेताओं मे स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भी मौजूद

रहे। स्थापना दिवस समारोह के पुरस्कार वितरण समारोह के विषेश अतिथि ओमापति जमवाल (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक सिरमौर रहे। उन्होने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर समान्नित किया। इस अवसर पर वीर बहादुर पुलिस उप-अधीक्षक पांवटा साहिब, भीष्म ठाकुर पुलिस उप-अधीक्षक राजगढ, मनोज जोशी सहायक समादेशक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुंआ, डा0 प्रतिभा चौहान सहायक समादेशक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुंआ, इंस्पेक्टर रीटा कौलिश, इंस्पैक्टर विवेक गौतम, इंस्पैक्टर सुरेश ठाकुर, इंस्पैक्टर जितेन्द्रर सिंह वाहिनी से रिटायर पुलिस कर्मी, स्थानीय पंचायत प्रधान शिवानी, पूर्व पंचायत प्रधान मलकीयत सिंह, टेक चंद(EX BDC मैम्बर) तथा स्थानीय जनता ने भाग लिया। इस दौरान एचएचसी मुकेश को एम्पलाॅय ऑफ दि ईयर का खिताब दिया गया।

9- राजगढ़- 17 से 19 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता।

हिमाचल प्रदेश की 62वीं सीनियर राज्यस्तरीय तीन दिविसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन इस बार सिरमौर जिला के राजगढ़ मे किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी। वालीबाल की इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग की 30 टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी प्रदेश वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष पृथ्वी राज ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व प्रदेश वालीबाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर व महासचिव जागीर रंधावा ने इस वर्ष की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता राजगढ़ में कराने का निर्णय लिया है। हिमाचल में सभी जिलो की वालीबाल प्रतियोगिताएं पूर्ण हो चुकी हैं। अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसकी विजेता टीम को राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजने से पहले दोनों महिला व पुरुष टीमों को दस दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 दिसंबर से जिला सिरमौर के राजगढ़ में आयोजित होने वाली तीन दिविसीय प्रतियोगिता के लिए 30 सीनियर महिला व पुरुष टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। टीमें 16 दिसंबर को राजगढ़ पहुंचेंगी और खिलाड़ियों के सभी प्रकार के प्रबंध वालीबाल संघ द्वारा किए जाएंगे।

10- श्री रेणुका जी मेला- कल होंगे सभी खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले।

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2021 के पांचवें दिन वाद्य दलों के कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। आज सुबह रेणु मंच से खुंड गांव के शिरगुल वाद्य दल व युवक मंडल दिगवाह के परशुराम वाद्य दलों के कलाकारों ने देव तालों जिसमें फुलणिया, नौगत ताल, पाची ताल, गीह, रासा, ढीली नाटी ताल, बटौउड़, जंग ताल और बिशु  बजाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।  इसके अतिरिक्त आज खेल प्रतियोगिताएं भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने आज सांय कालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि प्रातःकालीन सत्र का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी संगडाह डॉ. विक्रम नेगी ने किया।
आज पुरूष वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए। वॉलीबॉल के प्रथम सेमीफ़ाइनल में एक्स सर्विसमैन संगड़ाह की टीम ने पी.जी. कॉलेज सोलन

को 2-1 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में  सराहां ने पांवटा साहिब गोजर को  2-0 से हराया। कबड्डी  के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई-1 ने स्पोर्ट्स क्लब संगड़ाह को 40-27 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला परशुराम क्लब घलजा बनाम सेवन स्टार धारटी धार के बीच खबर लिखे जाने तक मैच जारी रहा। पिछले कल खेले गए लड़कियों के वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में फागू की टीम ने दीदग को 2-1से मात दी। खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला 2021 के खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले कल होंगे। आज के दिन मेला में डीएसपी शक्ति सिंह व तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान भी उपस्थित रहे।

(हिमाचल)

1- लोकतंत्र केवल एक प्रणाली ही नहीं, हमारे स्वभाव और जीवन के हिस्से में निहित है: प्रधानमंत्री

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में प्रदेश विधानसभा के सदन में आयोजित 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। इस समारोह को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र केवल भारत के लिए एक प्रणाली ही नहीं है बल्कि यह हमारे स्वभाव और जीवन के हिस्से में निहित है। हमें देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है और आने वाले वर्षों में असाधारण लक्ष्य हासिल करने हैं तथा ये संकल्प सबके प्रयासों से पूरे होंगे। भारत के लोकतंत्र और संघीय व्यवस्था में जब हम ‘सबका प्रयास’ की बात करते हैं, तो सभी राज्यों की भूमिका इसके लिए एक बड़ा आधार है। ‘सबका

प्रयास’ के महत्व को उल्लेखित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे पूर्वाेत्तर की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान हो या दशकों से अटकी विकास की सभी बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने की बात हो, देश में पिछले वर्षों में ऐसे बहुत से कार्य हुए हैं जिनमें सभी के प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को ‘सबका प्रयास’ का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी विधानसभाओं के सदनों की परम्पराएं और प्रणालियां स्वाभाविक रूप से भारतीय होनी चाहिए। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भारतीय भावना को मजबूत करने के लिए सरकारों से नीतियों और कानूनों पर विशेष बल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सदन में हमारा अपना आचरण भारतीय मूल्यों के अनुसार होना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है। हजारों वर्षों के विकास में हमने यह महसूस किया है कि विविधता के बीच एकता की भव्य, दिव्य और अखंड धारा बहती है। एकता की यह अटूट धारा हमारी विविधता को संजोती है, उसकी रक्षा करती है। प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव रखा कि क्या वर्ष में तीन-चार दिन सदन में समाज के लिए कुछ विशेष करने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए आरक्षित किए जाएं और उनके सामाजिक जीवन के इस पहलू के बारे में देश को बताएं। उन्होंने कहा कि  जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

2- सम्मेलन से लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती की आस: ओम बिरला

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में संसदीय प्रक्रिया का उचित समन्वय सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, इसका उद्देश्य और दायरा विधायिकाओं के लोकतंत्रीकरण और लोकतंत्र के बेहतर कामकाज के लिए जिम्मेदारी के विकास पर भी है।

उन्होंने कहा कि सदन के काम-काज को प्रभावी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के अधिक उपयोग की आवश्यकता है। ओम बिरला ने आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगा। उन्होंने कहा कि संसद और राज्य विधानमंडल जनता की शिकायतों को दूर करने और कार्यपालकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए पहला मंच है। सदन में उठाई जाने वाली समस्याओं और स्थितियों का प्रभावी तरीके से निवारण किया जाना चाहिए।

3- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से धर्मशाला में राष्ट्र ई-अकादमी की स्थापना का किया आग्रह।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा को अपनी उच्च परंपराओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जाता है। राज्य विधानसभा के पहले अध्यक्ष जयवंत राम से लेकर वर्तमान अध्यक्ष विपिन परमार तक विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रतिष्ठित सदन की अध्यक्षता की और सदन की कार्यवाही का सम्मानजनक तरीके से संचालन करते हुए मार्गदर्शन किया। उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार सहित अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों राम लाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का राज्य के प्रति योगदान के लिए स्मरण किया। जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से कांगड़ा जिले के धर्मशाला में राज्य के लिए राष्ट्र ई-अकादमी स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारत का

पहला राज्य है जिसने अपनी विधानसभा में कागजरहित काम शुरू किया जिसे अब ई-विधान के नाम से जाना जाता है। यह सदन देश और राज्य के संवैधानिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का गवाह रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित किया था। हाल ही में, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित कर इसके गौरव को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 1948 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक विकास यात्रा में नए आयाम हासिल किए हैं। प्रदेश के ईमानदार और मेहनती लोगों के प्रयासों से आज विकास के मामले में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 1948 में प्रति व्यक्ति आय 240 रुपये थी जो 2020-21 में बढ़कर 1.95 लाख रुपये से अधिक हो गई है। वर्ष 1948 में राज्य में सड़कों की लंबाई 288 किलोमीटर थी, जबकि आज 37,808 किलोमीटर सड़कें राज्य के कोने-कोने को जोड़ रही हैं।

4- अगले 100 वर्षों के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर विचार करने का भी अवसर है सम्मैलन: हरिवंश

इस मौके पर राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने कहा कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन न केवल हमारे लोकतंत्र के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने का कार्यक्रम है बल्कि अगले 100 वर्षों के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर विचार करने का भी अवसर है। उन्होंने सदन में दिए गए आश्वासनों के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की।
प्रदेश में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन यहां 1921 में हुआ था और हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम इस आयोजन को शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा को सूचना देने में संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार यह

महसूस किया गया है कि सदन में सूचना के अधिकार के माध्यम से सूचना अधिक शीघ्रता से प्राप्त की जा सकती है।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल रूप से समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और इस अवसर पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस सदन ने अपने गौरवशाली अतीत के दौरान 1300 से अधिक कानून पारित किए हैं। प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देश की विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, लोकसभा के महासचिव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, सांसद और विधायक समेत अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

5- हिमाचल मे एक करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज का लक्ष्य हासिल: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश ने एक करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके साथ ही सभी पात्र लोगों का 30 नवंबर तक टीकाकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल पहला प्रदेश बन गया है जिसने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने में 100 फीसद का लक्ष्य पूरा किया है। एक कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पात्र लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वह इसके लिए लोगों को धन्यवाद करते हैं। इसके अलावा प्रदेश के 75 फीसद लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। सौ फीसद लक्ष्य 30 नवंबर तक हासिल कर लिया जाएगा। उन्हें विश्वास है कि

देश शीघ्र ही कोरोना महामारी से पार पाएगा और पहले की तरह जीवन पटरी पर लौटेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का चार दिसंबर को शिमला आने का कार्यक्रम है। उस समय तक प्रदेश ने कोरोना की दोनों डोज लगाने का 100 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया होगा। प्रदेश की करीब 72 लाख की आबादी है और अभी तक वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लग चुकी है। अब हर दिन 72 से 75 हजार पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को ही वैक्सीन लग रही है। प्रदेश में विशेष ग्रामसभा के बाद अब वैक्सीन लगाने में तेजी लाई गई है। इसके लिए पंचायत स्तर पर लिस्ट तैयार करने के बाद छूटे हुए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में वैक्सीन की पहली डोज में अव्वल आने के बाद अब दूसरी डोज में हिमाचल को अव्वल लाने और सभी को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक की 55.23 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

6- उपचुनाव मे हारे प्रत्याशी भाजपा प्रदेश कार्यसमीति मे सदस्य।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश मे हुए उपचुनाव मे हार का सामना करने वाले भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और नीलम सरैइक को भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया है। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने नालागढ़ से संबंध रखने वाले पुनीत शर्मा को भाजपा सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश संयोजक तथा ऊना से संबंध

रखने वाले अनिल डढवाल को भाजपा आईटी विभाग का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। यहां आपको बता दें कि भाजपा ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को मंडी ससंदीय क्षेत्र और नीलम सरैइक को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा में हुए उप चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दोनों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। जुब्बल-कोटखाई में तो भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी। हालांकि पार्टी ने अब दोनो को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।

7- कमांडेंट सौम्या सांबशिवन सहित 88 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड।

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2020 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क देने के निर्देश जारी कर दिए। एसपी बद्दी मोहित चावला, कमांडेंट 3 आईआरबीएन पंडोह

सौम्या सांबशिवन, एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज समेत कुल 88 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क मिलेगा। इसके अलावा डीएसपी कुलविंदर सिंह, डीएसपी कमल वर्मा, एचएचसी रमेश चंद, कांस्टेबल रणबीर, संदीप कुमार

और संदीप ठाकुर, सिरमौर जिले के हेड कांस्टेबल रोहित कुमार और संदीप चौहान, कांस्टेबल नितीश शर्मा, सोलन से डीएसपी योगेश रोल्टा, कांस्टेबल हेमंत और नवीन कुमार, किन्नौर से कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, बद्दी के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, रोहित सिंह, लाहौल-स्पीति के कांस्टेबल दीपक, प्रमोद कुमार शामिल हैं। हमीरपुर से इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह परमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, बिलासपुर के एडिशनल एसपी अमित शर्मा, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, संजीव कुमार, कुल्लू की सब इंस्पेक्टर गरिमा सूर्या, कांस्टेबल प्रेम नाथ, हेड कांस्टेबल अनुपम कुमार, मंडी में तैनात इंस्पेक्टर ललित महंत, हेड कांस्टेबल नेतराम, एचएचसी मोहिंदर सैनी, रवि कुमार और कांस्टेबल शंकर सिद्धार्थ, उत्तर रेंज के डीएसपी मुनीश डडवाल, कांगड़ा के डीएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर राजेश, सुरेंद्र धीमान, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, एचएचसी कुलजीत सिंह, चंबा के एएसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राम चंद्र और ऊना जिले के एएसआई रमेश कुमार,रमेश चंद और कांस्टेबल सचिन जोशी शामिल हैं। आर्म्ड पुलिस इकाइयों में 3-आईआरबीएन पंडोह की कमांडेंट सौम्या सांबशिवन, पीटीसी डरोह के एसआई विपिन चंद्र, एचपीआईपीएस के हेड कांस्टेबल संजय कुमार, पीटीसी डरोह के हेड कांस्टेबल कर्म सिंह, विकास कुमार, फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़-1 के एएसआई दर्शन सिंह, हेड कांस्टेबल युद्ध सिंह, 2-आईआरबीएन सकोह के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल मुनीश, 3-आईआरबीएन पंडोह के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, 4-आईआरबीएन जंगल बेरी के एसआई परशोत्तम दास, कांस्टेबल निशांत कौंडल, राजेश कुमार, 5-आईआरबीएन बस्सी की कांस्टेबल शैलजा शर्मा, 3 आईआरबीएन पंडोह के हेड कांस्टेबल गगन, 4-आईआरबीएन जंगल बेरी के जगजीवन राम, कुक विकास और नेत्रपाल को भी डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है। 1-बटालियन जुंगा के हेड कांस्टेबल भीम सिंह, पुनीत शर्मा, कांस्टेबल चालक संजीव कुमार, 4-आईआरबीएन के वॉशर मैन सलाम दीन, 6-आईआरबीएन के सफाई कर्मी चुन्नी लाल, 1-आईआरबीएन के हेड कांस्टेबल चालक जगत राम, 1-आईआरबीएन के सफाई कर्मी रामपाल, पीटीसी डरोह कैंटीन में तैनात एचएचसी दीपक कुमार को भी डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। स्टेट सीआईडी के एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज, डीएसपी एससीआरबी प्रमोद चौहान, इंस्पेक्टर हरनाम सिंह, एएसआई चंद्रशेखर, डीएसपी निशांत कुमार भारद्वाज, इंस्पेक्टर मुकुल शर्मा, एसआई अनिल कुमार, एएसआई बालक राम और लेडी कांस्टेबल मनु शर्मा के अलावा पीएचक्यू में क्लर्क स्वरूप कुमार, एचपी एफएंड एएस विकास गुप्ता, विजिलेंस ब्यूरो के एडिशनल एसपी सागर चंद्र, इंस्पेक्टर हंसराज, संजीव कुमार, बाबूराम, जयराम, विजय राम, बलवंत सिंह, सब इंस्पेक्टर रूप सिंह, लाल सिंह और महिला हेड कांस्टेबल ममता नारियल के अलावा सीएंड डीएस से हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार एचपीपी ऑर्केस्ट्रा के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार और एचएचसी गणेश बहादुर को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है। इसके अलावा पुर्तगाल में भारत के राजदूत की सिफारिश पर संदीप कुमार को भी डीजीपी डिस्क मिलेगा। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी हो गए हैं।

8- उच्च शिक्षा विभाग में 100 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति।

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में 100 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में विभाग के निदेशक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत संबंधित अधिकारियों को पदोन्नत कर्मचारियों को रिलिविंग और ज्वाइनिंग के दौरान उनके दस्तावेज वैरिफाई करने को कहा गया है, साथ ही अधिकारियों को चैक करना होगा कि पदोन्नत कर्मचारियों पर विजीलैंस जांच तो नहीं चल रही है। आदेशों के तहत दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, उत्तम राम, भगत राम, दर्शन सिंह, मोहिंद्र सिंह, संजीव कुमार, मदन लाल, नंदलाल वर्मा, नेकराम, राजीव कुमार, बाबू राम, गोपाल दास, रमेश कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, तरुण कुमार, बुधराम, प्रताप सिंह, मीना कुमारी, किशन कुमार, लाल सिंह, सुनीता देवी, गोपी राम, सुदेश कुमारी, जगत राम, कांता शर्मा, विद्या सिंह, भूमेश्वर, ईश्वरी देवी, प्रदीप कुमार, भगत राम, मदन लाल, राजकुमार, अतर सिंह, सोमनाथ, सोहन लाल, एन.राम, ओम प्रकाश, शर्मिला देवी, देवकीनंदन, हीरो

देवी, तिलक राज, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, नरेंद्र पाल, विजय कुमार, प्रेमलाल, अशोक कुमार, दुर्गा देवी, नरेश चंद, अनीता देवी,  यूगम राम, राजपाल, कुंजलाल, जगदीश कुमार, मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार, प्यारे लाल, विजय कुमार, पवन कुमार, गीता शर्मा, बृजलाल, सीमा कुमारी, कालूराम, किशोरी लाल, नरेश कुमार, बलिंद्र सिंह, सरला देवी, राकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, सीतादेवी, अश्विनी कुमार, कश्मीर सिंह, रमेश कुमार, जोगन देवी, नील चंद, नेहर सिंह, रक्षपाल, चेत राम, बरू राम, तेजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, बिट्टू राम, जोगिंदरी देवी, संजीव कुमार, माया देवी, सुरेश चंद, सुधीर कुमार, केशव राम, चंपा देवी, चमन सिंह, देवेंद्र, जिया राम, बस्तीराम, बाबू राम, रजनीश कुमार, राजेंद्र कुमार, तोताराम व ललिता शर्मा को पदोन्नति दी गई है।

9- मुख्यमंत्री ने दी लाला लाजपत राय को पुष्पांजलि।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, जिन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है, की

पुण्यतिथि पर आज यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और पार्षदगण भी उपस्थित थे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-