Good News: पैसों के अभाव में नही जाएगी अब ऐसे हार्ट पेशेंट बच्चे की जान- होगा मुफ्त उपचार ddnewsportal.com

Good News: पैसों के अभाव में नही जाएगी अब ऐसे हार्ट पेशेंट बच्चे की जान- होगा मुफ्त उपचार  ddnewsportal.com

Good News: पैसों के अभाव में नही जाएगी अब किसी हार्ट पेशेंट बच्चे की जान

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने उठाया बड़ा नेक बीड़ा, मुफ्त करवायेंगे ऐसे बच्चों का उपचार...

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब समाज हित में एक से बढ़कर एक काम रही है। लेकिन अब जो सेवा का बीड़ा क्लब ने उठाया है वह काबिलेतारीफ है। अब हार्ट की बीमारी से ग्रसित कोई बच्चा पैसे या इलाज के अभाव में अपनी जान नही गंवाएगा। रोटरी का एक प्रोजेक्ट चल रहा है जिसका नाम हार्ट लाइन प्रोजेक्ट है। इस

प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद गरीब बच्चा जो हार्ट की बीमारी से ग्रसित हो, उसका फोर्टिस अस्पताल में निशुल्क उपचार करवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पांवटा साहिब का क्लब चंडीगढ़ रोटरी क्लब के साथ मिलकर चलायेगा। रोटरी पाँवटा साहिब की प्रेजिडेंट कविता गर्ग ने देश दिनेश को जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब पांवटा की तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है। जैसे कि हम लोग देखते हैं कि हमारे देश में अनगिनत बच्चों की मृत्यु हृदय से

संबंधित बीमारियों से हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने महसूस किया कि हमें इन गरीब बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि बहुत से माता-पिता गरीबी की वजह से अपने बच्चों का इलाज नहीं करवा पाते, जिसकी वजह से उन्हें अपने बच्चे खोने पड़ते हैं। अब रोटी क्लब पांवटा  साहिब उन बच्चों को जिंदगी देगा जिन बच्चों के माता-पिता की आय कम है, गरीब है और इलाज नहीं करवा सकते। ऐसे गरीब बीमार बच्चों का रोटरी क्लब फ्री ऑफ कॉस्ट इलाज करवाएगा। पााँवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के ऐसे पैशेंट को लेकर रोटरी पााँवटा साहिब से संपर्क किया जा सकता है। 

कविता गर्ग, प्रेजिडेंट रोटरी क्लब पाँवटा साहिब मोबाइल नंबर 98050 13303