यहां स्टेडियम निर्माण को 15 लाख रूपये मंजूर- ddnewsportal.com
यहां स्टेडियम निर्माण को 15 लाख रूपये मंजूर
विधायक शीलाई हर्ष वर्धन चौहान ने दी जानकारी, कहा; क्षेत्र के चंहुमुखी व समान विकास को हैं प्रतिबद्ध
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन मे स्टेडियम निर्माण के लिए 15 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। यह जानकारी शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि कि क्षेत्र के समान और चंहुमुखी विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है और विधायक निधि से क्षेत्र के विकास के लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं सतौन निवासी और कांग्रेस पदाधिकारी इंद्र सिंह राणा
और पंकज शर्मा आदि ने कहा कि समूचे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के सूत्रधार, विधायक शिलाई हर्ष वर्धन चौहान ने क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन में खेल स्टेडियम निर्माण के लिये 15 लाख रुपये की धनराशि मंजूर करवाकर क्षेत्र के विकास की लड़ी में एक और नया मोती पिरो दिया हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की अनुसंशा पर 'युवा सेवाऐं एवम् खेल विभाग' हिमाचल प्रदेश द्वारा 'युवा खेल प्रोत्साहन योजना' के तहत राजकीय मॉडल स्कूल सतौन में खेल स्टेडियम निर्माण के लिये 15 लाख रुपये मंजूर हुये हैं। इस बेहतरीन उपलब्धि के लिये वह सतौन
और क्षेत्र के लोगों को बहुत बहुत बधाई और विधायक का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सदैव समर्पित रहने वाले ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के प्रयासों से ही सतौन में 10+2 स्कूल खुला और फिर उसे मॉडल स्कूल बनाया गया। इसके अतिरिक्त सतौन मे खुले स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, पेयजल योजनाएं, सिंचाई योजनाएं, स्कूल भवन, पुल और सडकें इत्यादि भी हर्षवर्धन चौहान के प्रयासों से ही सम्भव हुए हैं।