कांग्रेस की वीडियो....... 16 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कांग्रेस की वीडियो.......  16 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कांग्रेस की वीडियो.......

16 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चिता से उठाया शव, खिलाडियों को आरक्षण, एंबुलेंस सेवाएं ठप्प, परिवहन मंत्री इन एक्शन, शिक्षक संघ की मांग, सड़क नौ दिन से बंद, डाॅ बिंदल पाॅजिटिव, हादसों का रविवार, पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा में खैर के 10 हरे पेड़ों का अवैध कटान, कांग्रेस ने उठाए सवाल।

पांवटा साहिब कांग्रेस ने यहां पर अवैध कटान की वीडियो करते हुए पुलिस व वन विभाग पर सवाल उठाये हैं। वीडियो के साथ मीडिया को जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब के भुपपूर कॉलोनी के पास वैली पर खैर का अवैध कटान हुआ है। जिस पर पांवटा साहिब पुलिस एवं वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने सवाल किया है कि क्या यह कार्यवाही मंत्री द्वारा दबाई गई है। अवैध कटान करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में वन माफिया,

भू माफिया व नशा माफिया का राज चल रहा है। पुलिस प्रशासन केवल गौ भक्त एवं जो लोग भाजपा समर्थक नहीं है उनके खिलाफ ही कार्रवाई करता है। जो सही में गलत काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती। पुलिस प्रशासन व वन विभाग को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए वरना कांग्रेस प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएगी। उधर इस बारे मे डीएफओ कुनाल अंग्रीष ने कहा कि विभाग को दो दिन पूर्व इस कटान की सूचना मिली थी। जिस पर मौके का मुआयना किया गया। मौके पर दस पेड़ के ठूंठ मिले है जिसकी विभाग ने डैमेज रिपोर्ट काट दी है। साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी है। 

2- मजदूरों की समस्या देख दुकानों का टाइमिंग रखें प्रशासन: प्रदीप चौहान

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जिला प्रशासन से दुकानों की टाइमिंग बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि जो टाइम अभी रखा गया है उससे विशेषकर उन मजदूर तबके को बड़ी दिक्कतें आ रही है जो सुबह से शाम तक काम करते हैं और जब छुट्टी के बाद दूध व सब्जी खरीदने बाजार पंहुचते है तब तक दुकाने बंद हो जाती है। जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता ने कहा कि जिला प्रशासन ने सिरमौर मे बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से सांय साढ़े छह बजे तक रखी है। यह वही समय है जब मजदूर तबका या तो फैक्ट्री मे काम कर रहा होता है या किसी निजी निर्माण कार्य मे लगा होता है। शाम को दिहाड़ी मिलने पर जब वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने बाजार पंहुचता है तब तक दुकाने बंद हो जाती है। इसलिए जिला प्रशासन को समस्या देखते हुए टाइमिंग मे बदलाव करना

चाहिए। इसके साथ ही प्रदीप चौहान ने शहर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पांवटा पुलिस अपना कर्तव्य तो सही ढंग से नहीं निभा पा रही। पांवटा साहिब में चोरी, डकैती, लूटपाट और नशाखोरी आम हो गई है, जिसकी पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं करती। दिन दहाड़े खनन सामग्री अवैध रास्तों से लाई जा रही है। उस पर तो कोई कारवाई नही होती जबकि दूसरी तरफ पुलिस छोटे कारोबारियों और दुकानदारों व पांवटा के आमजन को कभी दुकान बंद करने के लिए तो कभी मास्क ना लगाने के लिए एवं घरों के निर्माण के लिए ट्रैक्टर चालकों के चालान करके लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि म पुलिस के ऐसे व्यवहार की सख्त निंदा करते है तथा मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की मांग करते है। 

3- नौ दिन बाद भी यातायात के लिए बहाल नही हुआ हरिपुरधार-चौपाल सड़क मार्ग। 

जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से चौपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हरिपुरधार से आगे रविवार को 9 दिन बाद भी यातायात बहाल नहीं हो सकी है। हालांकि बर्फबारी से बंद हुई संगड़ाह-गत्ताधार, हरिपुरधार-नौहराधार व संगड़ाह-नौहराधार सड़कों पर हालांकि विभाग द्वारा पहले ही यातायात बहाल किया जा चुका है, लेकिन चौपाल सड़क मार्ग पर 3 फुट तक बर्फ होने के चलते विभाग को यातायात बहाल करने में ज्यादा समय रहा है। संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर एक सप्ताह बाद भी यातायात बहाल न होने का मुख्य कारण यहां तीन फुट तक बर्फ होना, लगातार 3 बार हिमपात होना व विभाग के पास स्नो कटर न होना भी समझे जा रहे हैं।‌ लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नो कटर न होने से न केवल बर्फ से प्रभावित सड़कों पर यातायात बहाल करने में ज्यादा समय लगता है, बल्कि

जेसीबी से बर्फ हटाने से पक्की सड़क उखड़ने का भी खतरा रहता है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द प्रशासन व सरकार से यातायात बहाल करने की मांग की। जानकारी के मुताबिक इस सड़क के कुल 10 किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जानी है, जिसमें से साढ़े 6 किलोमीटर संगड़ाह मंडल के अंतर्गत आता है तथा अन्य हिस्सा चौपाल डिवीजन का है। लोक निर्माण विभाग द्वारा संगड़ाह मंडल के करीब साढ़े चार किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जा चुकी है। उधर, अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि संगड़ाह मंडल के अंतर्गत बंद हुई सड़क के साढ़े़ 4 किलोमीटर से हटाई जा चुकी है तथा केवल दो किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जाना शेष है।

4- शिलाई मे चरमराई स्वास्थ्य सेवाएँ, कईं पद रिक्त।

जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र शिलाई में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल ठीक नही है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है। क्षेत्र का एकमात्र शिलाई अस्पताल तो रैफर अस्पताल बन ही गया है। अस्पताल में 22 कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं। जबकि रोनहाट CHC में 8 पद रिक्त पड़े है। और तीन पीएचसी बिना फार्मासिस्टों के चल रही है। सरकार ने शिलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हालांकि सिविल अस्पताल का दर्जा तो दे दिया है लेकिन स्टाफ का उचित प्रबन्ध न होने के कारण यहां सुविधाएँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जितनी भी नही है। इनसे ज्यादा बद्दतर हालात 14 हेल्थ सेंटरो के हैं।

यहां के बॉम्बल, बम्बराड, धार-कोटी, गुम्मट, हलांह, झकांडों, कांडों, कुहन्ट, लोजा-मानल, मिल्लाह, नैनीधार, पाब-मानल, पश्मी व पनोग में मेल हेल्थ वर्कर व फीमेल हेल्थ वर्करों के करीब 23 पद रिक्त पड़े हुए है।
हालांकि हाल ही में सरकार ने दो डॉक्टरों की यहां नियुक्ति करवाई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। उन्होंने अपने तबादले रुकवा दिए है। उधर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय राणा ने रिक्त पदों की पुष्टि की तथा बताया कि समय समय पर रिक्त पदों की सूची विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 2 डॉक्टरों के तबादले अस्पताल में हुए थे जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि हालांकि नेरवा अस्पताल से एक डॉक्टर ने यहां हाल ही में ज्वाइन किया है।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 7 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, किशोरों का टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए सोमवार को 7 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए सोमवार को एम सी एच पांवटा साहिब में कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया 17 जनवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र

चांदनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, मोबाइल टीम पांवटा साहिब इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों के पास दूसरी डोज के टीकाकरण के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर के अलावा फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा।
उन्होंने बताया 17 जनवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग को एम सी एच पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

6- डॉ राजीव बिंदल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में।

हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा 1500 से 2 हजार तक पंहुच रहा है। अब आम लोगों के साथ साथ नेता व विधायक तथा मंत्री भी इस संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव बिंदल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक डाॅ बिंदल ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर

शेयर की है। उन्होंने बताया कि “हल्का बुखार होने के कारण आज मैंने अपना कोरोना टेस्ट (आरटी पीसीआर) कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सब भी अपना अच्छे से ख्याल रखें। गोर हो कि इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी पॉजिटिव आ चुके है। जबकि कांगड़ा के एसपी व सोलन की डीसी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।


(हिमाचल)

1- खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्वर्ण जयंती खेल नीति 2021 को मंजूरी दी है। इस नीति में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और खिलाड़ियों को मिलने वाली आहार राशि को दोगुना किया जाएगा। सीएम रविवार को लाहौल-स्पीति जिले के आईस स्केटिंग रिंक काजा में 9वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि नई खेल नीति में एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक या पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। रजत पदक विजेता को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ मिलेगा। इसके साथ ही उक्त खेलों में भाग लेने पर 15 लाख रुपये और ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को पेंशन और अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

धारकों को मासिक वेतन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आईस हॉकी प्रतियोगिता और विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आईस हॉकी दुनिया के सबसे लोकप्रिय शीतकालीन खेलों में से एक है। यह आयोजन युवा पीढ़ी के बीच आईस हॉकी को लोकप्रिय बनाने के अलावा क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देगा। राज्य युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से लद्दाख महिला आईस हॉकी फाउंडेशन के सहयोग से वर्ष 2019 में काजा में पहला बेसिक आईस हॉकी दस दिवसीय कोचिंग कैंप लगाया था। स्पीति के अलावा मंडी और किन्नौर के बच्चे आईस हॉकी की बारीकियां सीखने आए। राज्य सरकार ने 16 करोड़

रुपये की अनुमानित लागत से काजा में हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की घोषणा की है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए रुपये की लागत से स्केट बूट उपलब्ध कराए गए हैं। लिडांग, सग्नम, लोसार, ताबो, हिकमी में छोटे स्तर पर प्रशासन की ओर से 27 लाख और आइस रिंक विकसित किए गए हैं। स्थानीय स्कूल के छात्रों के सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए सीएम ने अपनी तरफ से 31 हजार रुपये दिए। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, आईटीबीपी लद्दाख, चंडीगढ़ और दिल्ली की टीमें भाग ले रही हैं।

2- यहाँ चिता से उठाकर महिला का शव ले गई पुलिस।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोबर क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की सारी तैयारी हो चुकी थी। शव को अग्नि दी ही जा रही थी कि तभी पुलिस श्मशान घाट पहुंची और शव को उठाकर अपने साथ ले गई। पुलिस के यूं अचानक श्मशान घाट पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने साथ ले गई है। दरअसल, गोहर क्षेत्र के कंडोल गांव की 44 वर्षीय निवेदिता गुप्ता ने आज सुबह अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। निवेदिता की मौत होने के बाद उसके मायके पक्ष को सूचना दी गई और फिर उनकी ही उपस्थिति में अर्थी सजाकर श्मशान घाट लाया गया। निवेदिता के मायके पक्ष

ने हालांकि निवेदिता की मौत पर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं जताया था, परंतु निवेदिता की बहन ने पुलिस को ऑनलाइन इस संबंध में शिकायत दी, इसके बाद पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका पेशे से शिक्षिका थी और इनके पति अजय गुप्ता जल शक्ति विभाग में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत हैं। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश उपाध्याय खुद मौके पर गए हैं और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

3- हिमाचल में दो दिन से ठप्प है आपातकाल एंबुलेंस सेवा।

हिमाचल में चलाई जा रही 108 व 102 एंबुलैंस सशनेवा शनिवार सुबह से ही ठप्प हो गई है, जिससे मरीजों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की सबसे बड़ी लापवाही यह सामने आई है कि अब नई कंपनी मेडसवान फाउंडेशन को एंबुलैंस चलाने का टेंडर दे दिया है। ऐसे में पुरानी कंपनी जी.वी.के. ई.एम.आर.आई ने एंबुलैंस राज्य सरकार को सुपुर्द करनी हैं। सरकार ने सभी एंबुलैंस को जिला मुख्यालय में लाने के निर्देश दिए है, ताकि इन्हें सरकार के सुपुर्द किया जाए। ऐसे में सभी क्षेत्रों से जिला मुख्यालयों में एंबुलैंस को पहुंचाया गया है, जिसके चलते एंबुलैंस सेवा लोगों को नहीं मिल पाई। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यहां दिक्कतें यह भी बढ़ गई है कि एक तरफ कोरोना के चलते नाईट कफर्यू लगा है और कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को एंबुलैंस ना मिलने

से मरीजों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए भारी पैसे खर्च कर निजी गाड़ियों का प्रयोग करना पड़ रहा है। यहां पर लोगों के यह भी सवाल उठने शुरू हो गए है कि इन एंबुलैंस को जहां हैं वहीं पर अगर सुपुर्द किया जाता तो दिक्कतें न आती। हिमाचल में 108 एंबुलैंस सेवा का जिम्मा मेडसवान फाउंडेशन को आगामी 4 वर्ष के लिए दिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश में चल रही 108 एंबुलेंस सेवा के तहत 200 और 102 सेवा के तहत 125 एंबुलेंस सरकार के सुपुर्द होने के बाद मेडसवान फाउंडेशन को चलाने के लिए दी जाएंगी। 
नई कंपनी को टेंडर मिलने के बाद जो एंबुलैंस में पुराने ट्रेंड कर्मचारी है उन्हें कुछ कर्मचारियों को अभी तक ऑफर लेटर भी नहीं मिले है। ऐसे में उन्हें नौकरी से हाथ धोने पड़ सकते है। प्रदेश में कुल 1200 के करीब कर्मचारी है। इनमें युनियन के साथ जो 200 कर्मचारी जुड़े है उन्हें किसी को भी ऑफर लेटर नहीं मिले है। ऑफर लेटर ना मिलने से कर्मचारियों में काफी रोष पनप गया है। यह भी जानकारी है कि इस संबंध में कर्मचारी सोमवार को प्रदेश सचिवालय में पहुंचेगे और ऑफर लेटर की मांग करेंगे। युनियन का कहना है कि पुराने कर्मचारियों को ही नौकरी में रखा जाए। पहले भी सरकार से मांग की जा चुकी है। प्रदेश एंबुलैंस कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष पूर्णचंद ने कहा कि कर्मचारियों के साथ अगर खिलवाड़ किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जितने कर्मचारी पहले से ही एंबुलैंस में सेवाएं दे रहे है उन सभी को ज्वाईनिंग लेटर मिलने चाहिए। उन्हें नौकरी से बिल्कुल भी ना निकाला जाए। कर्मचारी ने 90 व 60 दिन की ट्रेनिंग की है और काफी सालों का अनुभव है। यदि इन्हें नौकरी से निकाला गया तो आंदोलन तेज होगा।

4- नाइट रूट पर खटारा बसें भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश।

शिमला-पालमपुर रूट पर खटारा बस चलाने से यात्रियों को पेश आई परेशानी को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। परिवहन मंत्री ने एचआरटीसी के अधिकारियों को नाइट रूट पर खटारा बसें भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में एचआरटीसी के किसी भी डिपो में ऐसी चूक न हो। परिवहन मंत्री ने कहा कि यदि सर्दी के मौसम में नाइट रूट पर पुरानी बस चलाई जाएगी तो उसमें सवारियां क्यों बैठेगी। ऐसी लापरवाही से निगम की छवि खराब होती है।

उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को निरीक्षण के लिए नाइट बसों में सफर कर हालात का जायजा लेने के भी निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि पुरानी बसों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए करीब 70 करोड़ की लगात से 200 नई बसें खरीदने की तैयारी है। अप्रैल माह तक 145 ऑर्डिनरी बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। पांच नई वोल्वो पिछले महीने ही खरीदी जा चुकी हैं। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि रात्रि बस सेवा में ऐसी पुरानी बस चलाना जिसके शीशे भी ठीक नहीं है बड़ी लापरवाही है। एचआरटीसी मैनेजमेंट को ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलती न हो।

5- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षक संघ।

हिमाचल प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षक संघ ने रविवार को शिमला में भेंट की। उन्होंने मंत्री से यह मांग उठाई कि भाजपा सरकार को स्वर्णिम दृष्टिपत्र में चुनाव से पहले उनसे किया अपना वायदा पूरा करना चाहिए। इस बारे में एक ज्ञापन देकर इन शिक्षकों ने दृष्टिपत्र के पृष्ठ संख्या 11 का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अब तक इस बारे में गौर नहीं किए जाने से अब इन शिक्षकों के सब्र का बांध टूट चुका है। आने वाले दिनों में ये शिक्षक विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दस साल से शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। यह लंबी अवधि हैं। इसे एकमुश्त नियमित करने की नीति

लाई जानी चाहिए। पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज रौंगटा ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को बताया कि एसएमसी शिक्षकों की भर्ती भाजपा की पिछली सरकार की नीति के तहत ही हुई है। प्रदेश में अब तक 2600 शिक्षक भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्णिम दृष्टिपत्र के पृष्ठ 11 में ‘कर्मचारी मित्र होगी सरकार’ शीर्षक में उजागर मुद्दे के सातवें बिंदु में स्पष्ट किया गया है कि पीटीए, पैरा टीचर्स और एसएमसी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा। पीटीए और पैरा शिक्षकों को तो नियमित कर दिया गया है, मगर 10 साल पहले की नीति के तहत लगे एसएमसी शिक्षकों के किए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि ये शिक्षक कठिन और दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। 

क्राइम/एक्सीडेंट

1- हिमाचल- सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत।

हिमाचल प्रदेश मे आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राज्य के चंबा में पेश आए इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बनीखेत-सुंडला मार्ग पर सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास हुई। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई जिससे कार मे सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चंबा के भलेई माता मंदिर जीरो प्वाइंट के

समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल गुलाब पुत्र सुल्तान को चंबा मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चार लोग भलेई मंदिर से रवाना हुए थे। इसी दौरान भलेई जीरो प्वाइंट के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सुंडला भलेई मार्ग पर पहुंच गई। बताया जा रहा है यह चारों जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

2- बचाने को बुलाये युवक के सिर पर पाईप से किया वार।

पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत सतौन कस्बे के दो युवकों द्वारा एक युवक के सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर लहू-लुहान करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय गुप्ता पुत्र विनोद कुमार निवासी सतौन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 14 जनवरी को यह अपने घर पर सोया हुआ था। तो समय रात करीब 9:30 को

राजू पुत्र मोती राम निवासी सतौन व दीपक पुत्र सुन्दर सिंह निवासी सतौन इसके घर के दरवाजे को खटखटाने लगे। इसने डर के मारे रमन पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी सतौन को फोन करके बुलाया। रमन जैसे ही इसके घर पर पहुंचा तो राजू व दीपक ने लोहे की पाईप से रमन के सिर पर मारी जिससे रमन गिर गया। रमन का सिर लहुलुहान हो गया उसके सिर पर चोटें आई हैं। दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस थाना पुरुवाला ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर मामले की पुष्टि की।

3- खाई मे कार गिरने से दंपत्ति की मौत।

हिमाचल प्रदेश मे रविवार को हादसों भरा दिन रहा। सुबह जहां चंबा मे सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत हुई वहीं उसके बाद मंडी जिला में भी एक सड़क दुर्घटना मे दो की मौत हो गई। मंडी जिले के औट थाना के तहत बांधी पंचायत के शाला गांव में कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी दो बेटियां और एक बेटा घायल हो गया। एक बेटी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला में दाखिल है। शाला गांव में रविवार सुबह एक परिवार की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। परिवार मंडी की तरफ जा रहा था। इस हादसे में गीता नंद (32) पुत्र गोपाल और उनकी पत्नी डिंपल कुमारी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं लाया गया, जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे में गीता नंद की बेटियां अक्षरा, दीक्षा और बेटा भुवनेश्वर घायल हो गए। इन्हें नागरिक अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां से गंभीर हालत में एक बेटी को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर मे आज आए 177 नये मामले-  

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-