अवैध खनन के जख्म उभर रहे बरसात में- ddnewsportal.com

अवैध खनन के जख्म उभर रहे बरसात में- ddnewsportal.com

अवैध खनन के जख्म उभर रहे बरसात में 

कांटी मश्वा सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन गांव के लोग हो रहे परेशान।

शिलाई क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन के जख्म बरसात मे उभरने शुरू हो गये हैं। मानल कांटी मशवा सड़क मार्ग अवैध खनन के चलते बाबा सीता राम के आश्रम के पास भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस

कारण लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर खनन विभाग और वन विभाग की नाक तले दिन दहाड़े अवैध खनन हो रहा है। विभाग यहां पर जो दीवारें लगाते हैं उसे भी खनन माफिया तोड़ देता है। सड़क बंद होने के ये हाल सिर्फ बरसात का नहीं। पूरे

साल भर अवैध खनन के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध रहता है जिससे जनता बेहाल रहती है। कई बार लोगों की तरफ से शासन व प्रशासन से आग्रह किया गया लेकिन अवैध खनन नहीं रुक रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जो डंगे अवैध खनन को रोकने के लिए दिए जाते

हैं उन्हें भी रात को तोड़कर पत्थर बेच दिया जाता है। कांटी मशवा, कोड़गा सखौली, ढांग रूहाना, ढाब पिपली,बाग तिलवाड़ी, खील कुलोई, शुइनल आदि गांव के लोग इस समस्या से त्रस्त एवं पीड़ित होकर शासन एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और

अवैध खनन माफिया पर सख्त कार्यवाही की जाए। अब तो लोग शासन एवं प्रशासन का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही यदि भारी बरसात के चलते कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।