तिरुपति जैसा ग्रूप हो तो सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागना- ddnewsportal.com

तिरुपति जैसा ग्रूप हो तो सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागना- ddnewsportal.com

तिरुपति जैसा ग्रूप हो तो सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागना

कंपनी के कर्मचारी की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने पर आश्रितों को प्रदान करेगा 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद।

फार्मा क्षेत्र का नामी गिरामी तिरूपति ग्रूप, कंपनी के कर्मचारियों को हर वो सुविधा प्रदान कर रहा है जो सरकारी नौकरी मे मिलती है। इन सुविधाओं और मदद मे एक और निर्णय जुड़ गया है जो कंपनी के कर्मचारी को पूरी तरह निश्चिंत कर देगा कि यदि उसके साथ कोविड के कारण कोई अनहोनी होती है तो उसके आश्रितों का भविष्य सुरक्षित है। कंपनी ने हाल ही मे निर्णय

लिया है कि कंपनी के किसी कर्मी की यदि कोविड-19के कारण मौत होती है तो उसके आश्रितों को कंपनी 10 लाख रूपये प्रदान करेगी। कंपनी के सीईओ-निदेशक अशोक गोयल ने जारी निर्णय मे कहा है कि इस महामारी के दौरान कंपनी के किसी कर्मचारी की दुर्भाग्यवश मौत यदि कोविड-19 के कारण होती है तो कंपनी उसके आश्रितों को 10 लाख रूपये मुआवजा देगी। यही नही कंपनी ने कर्मचारियों का ग्रूप इंश्योरेंस भी करवाया है जिसके तहत

बीमारी के उपचार सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यदि ऐसी व्यवस्था और सुविधा हर प्राईवेट कंपनी दें तो लोग सरकारी नौकरी की तरफ नही भागेंगे। बहरहाल, तिरुपति ग्रूप ने अपने कर्मचारियों के परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बड़ा नेक निर्णय लिया है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।