Sirmour: उप शिक्षा निदेशक उच्चतर डाॅ एमआर चौहान से मिला गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर का प्रतिनिधिमंडल ddnewsportal.com
Sirmour: उप शिक्षा निदेशक उच्चतर डाॅ एमआर चौहान से मिला गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर का प्रतिनिधिमंडल
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर के पूर्व प्रधान नरेश बत्रा की अगुवाई में महासंघ के नवनियुक्त सिरमौर के प्रधान राकेश शर्मा ने उप शिक्षा निदेशक उच्चतर प्रारंभिक जिला सिरमौर से शिष्टाचार भेंट की और डॉ. मोही राम चौहान उप शिक्षा निदेशक
को सबसे पहले जिला सिरमौर की तरफ से बधाई दी और शिक्षा विभाग में जो कर्मचारी के जो कुछ जलवंत मुद्दे थे उनको उपशिक्षा निदेशक जिला सिरमौर के समक्ष जिला प्रधान राकेश शर्मा ने रखा। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।