सेवा ही संकल्प के तहत किया रक्तदान शिविर का आयोजन- ddnewsportal.com

सेवा ही संकल्प के तहत किया रक्तदान शिविर का आयोजन- ddnewsportal.com

100 युनिट खून का लक्ष्य किया पूरा

भाजयुमो सिरमौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संकल्प के तहत किया रक्तदान शिविर का आयोजन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया शुभारम्भ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब के होटल राॅयल हिल्टन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सिरमौर

के सभी पांचों मंडलों के अध्यक्ष व उनकी टीम व अन्य मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया। उन्होंने जिला सिरमौर के सभी युवा मोर्चा के साथियों अन्य सभी मोर्चों के पदाधिकारियों का इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस शिविर मे 100 यूनिट के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य और लक्ष्य सेवा ही

धर्म है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई मे पार्टी और सरकार सेवा के इस मार्ग पर चल रही है। आज केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संकल्प के तहत देशभर मे सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमे पांवटा साहिब मे भाजयुमो सिरमौर का यह रक्तदान शिविर भी

शामिल है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता सहित महामंत्री हितेन्द्र कुमार काका, अनिल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी, महामंत्री सतीश कूपर, जिला मीडिया प्रभारी कुलविंद्र सिंह हंस, पांवटा साहिब भाजयुमो अध्यक्ष चरनजीत चौधरी, महामंत्री सुनील चौधरी, अविनाश सैनी आदि सहित दर्जनो युवा मोर्चा साथी मौजूद रहे।