Paonta Sahib: तारूवाला नेशनल कैंप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने टीमें रवाना, बनारस में वाॅलीबॉल गेम्स ddnewsportal.com
Paonta Sahib: तारूवाला नेशनल कैंप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने टीमें रवाना, बनारस में वाॅलीबॉल गेम्स
14 वर्ष से कम छात्र व छात्राओं का 7 दिवसीय वालीबॉल नेशनल कैंप, जो कि 1 दिसंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला के मैदान मे लगाया गया था, वह सम्पन्न हो गया है। 7 दिन के कैंप के बाद लड़के और लड़कियों की वालीबॉल टीम नेशनल प्रतियोगिता के लिए बनारस
रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। कैंप इंचार्ज माया राम कपूर प्रधान शारिरीक शिक्षक संघ जिला सिरमौर ने कहा कि ये कैंप 7 दिन तक चला और 8 दिसंबर रविवार को टीमे नेशनल के लिए वाराणासी रवाना हो गई, जहां 10 से 14 दिसंबर तक वालीबॉल नेशनल गेम्स खेली जाऐगी। कैंप इंचार्ज ने कहा कि हमने प्रयास किये कि नेशनल कैंप पाँवटा में करवाया जाए और ये पहला मौका रहा जब वालीबॉल जैसी गेम्स का नेशनल कोचिंग कैंप पाँवटा में करवाया गया।