IPL 2023 CSK vs RR: धोनी-जडेजा भी नही दिला पाए जीत ddnewsportal.com

IPL 2023 CSK vs RR: धोनी-जडेजा भी नही दिला पाए जीत ddnewsportal.com

IPL 2023 CSK vs RR: धोनी-जडेजा भी नही दिला पाए जीत 

राजस्थान की सधी हुई गेंदबाजी के चलते जीत के करीब आकर हारी चैन्नई 

एक बार सभी को लग रहा था कि क्रीज पर धोनी और जडेजा है तो अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाना ज्यादा मुश्किल नही होगा। और पहली चार गैंदो के बाद एमएस धोनी के दो छक्कों ने तय सा कर दिया था कि चेन्नई मैच जीत जाएगा, क्योकि अंतिम दो गेंदो में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे  लेकिन प्रेशर के बावजूद संदीप सिंह ने दो बेहतरीन बाॅल की जिसमे केवल तीन ही रन बने। और राजस्थान 3 रन से मैच जीत गया। आज के मैच में राजस्थान ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की जिसके चलते धोनी और जडेजा जैसे बल्लेबाज भी क्रीज पर रहते हुए जीत को नही साध सके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 175 रन बनाए जिसमे जाॅस बटलर का अर्ध शतक अहम रहा। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैन्नई सुपर किंग्स की शुरूवात काफी अच्छी रही। लेकिन मिडिल ओवर में स्पीनर्स आर अश्विन और

यजुविन्द्र चहल ने सटीक गेंदबाजी कर लगाम कसी। दोनो ने 2-2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।  चैन्नई की तरफ से कानवे ने 50 रन बनाए। धोनी ने 37 और जडेजा ने 25 रन बनाए। दोनो के बीच नाबाद सांझेदारी 59 रन की रही। लेकिन दोनो नाॅटआउट रहते भी

टीम को जीत नही दिला पाए। चैन्नई  ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। और राजस्थान तीन रन से जीत गया। जीत के साथ ही राजस्थान अब अंक तालिका में पहले पायदान पर है। 2008 के बाद पहली बार राजस्थान रायल्स ने चैन्नई में सीएसके को पराजित किया। 
कल यानि गुरूवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।