Himachal News: जानिये क्यों कब्र से निकाला गया बच्चे का शव... ddnewsportal.com

Himachal News: जानिये क्यों कब्र से निकाला गया बच्चे का शव...  ddnewsportal.com
Demo Pic

Himachal News: जानिये क्यों कब्र से निकाला गया बच्चे का शव...

क्रशर से बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हुई थी मौत, क्रशर मालिक पर केस

हिमाचल प्रदेश में एक बच्चे का शव कब्र खोदकर बाहर निकाला गया है। ऐसा क्या हुआ कि दफनाए गये बच्चे को निकालना पड़ गया।  क्रशर पर खनन से बने गड्ढे में भरे पानी में बच्चे की डूबने से मौत हुई। मामले को छुपाने की कौशिश हुई लेकिन पता चल गया

जिसके बाद क्रशर मालिक पर मामला दर्ज किया गया है। 
जानकारी के मुताबिक उपमंडल जयसिंहपुर के साथ लगते हड़ोटी खड्ड में लगे स्टोन क्रशर के समीप खनन के चलते बने गड्ढे में एकत्रित हुए पानी में डूबने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान राजबीर उर्फ छोटू पुत्र विजय मुखिया

निवासी दरभंगा बिहार के रूप में की गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर के समय पेश आया है। बच्चा खेलते हुए अचानक खड्ड में खनन के कारण बने गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

क्रशर पर काम करने वाले लोगों ने बिना पुलिस को सूचित किए खड्ड के समीप ही गड्ढा खोद कर बच्चे के शव को दफना दिया लेकिन जब लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई तो बात पुलिस तक पहुंच गई। एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर को जब मामले का पता चला तो टीम गठित कर तुरंत मौके पर भेजी और दफनाए गए शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को लेकर क्रशर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।