Paonta Sahib: निजी क्लिनिक संचालक डाॅक्टर और एक साथी चिट्टे सहित गिरफ्तार, क्लिनिक से 15.24 ग्राम स्मैक बरामद ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निजी क्लिनिक संचालक डाॅक्टर और एक साथी चिट्टे सहित गिरफ्तार, क्लिनिक से 15.24 ग्राम स्मैक बरामद ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निजी क्लिनिक संचालक डाॅक्टर और एक साथी चिट्टे सहित गिरफ्तार, क्लिनिक से 15.24 ग्राम स्मैक बरामद

पांवटा साहिब में सफेदपोश भी अब चिट्टा के कारोबार में संलिप्त हो रहे है। एसआईयू ने एक निजी क्लिनिक चलाने वाले एक डाॅक्टर और उसके साथी से चिट्टा बरामद किया है।  जिला सिरमौर द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई SIU टीम गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये धौलाकुआं, कोलर, पांवटा साहिब आदि की रवाना थी तो जब टीम मैनकाइंड फैक्टरी

पांवटा साहिब के पास पहुँची तो गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि नवीन पनिष्टा निवासी वार्ड न. 3 आदर्श क्लोनी बद्रीपुर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर और बिलाल पुत्र यासीन निवासी मटक माजरी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उतराखण्ड आपसी मिलीभगत से पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा/स्मैक बेचने का धंधा कर रहे है जो आज भी दोनो व्यक्ति नवीन पनिष्टा की क्लीनिक के अन्दर बैठे हैं जिनके पास अभी भी चिट्टा/स्मैक है। यदि उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को इसी समय काबू

किया जायें तो उनके पास से भारी मात्रा में चिट्टा/स्मैक बरामद हो सकती है। जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों को उपरोक्त क्लीनिक में ही काबू करके तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 15.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत करके दोनों आरोपीगण नवीन पनिष्टा और बिलाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है।