Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के हर्ष और शिवम करेंगे योग में सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के हर्ष और शिवम करेंगे योग में सिरमौर का प्रतिनिधित्व  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के हर्ष और शिवम करेंगे योग में सिरमौर का प्रतिनिधित्व

जिला सिरमौर के विकास खंड पाँवटा साहिब के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास स्कूल के हर्ष और शिवम का स्टेट प्रतियोगिता योग हेतु सिलेक्शन हुआ है। पिछले महीने संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने माजरा ब्लॉक की तरफ से खेलते हुए योग में हर्ष और शिवम ने अपने इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। स्टेट कैंप

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरांहा मे 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक चल रहा है। उसके पश्चात यह खिलाड़ी 25 से 26 अक्तूबर तक नादौन हमीरपुर मे अपनी प्रतिभा जिला सिरमौर की तरफ से दिखाएंगे। हर्ष और शिवम सातवीं कक्षा के छात्र है। हर्ष के पिता बबर राज मोटर मैकेनिक का काम करते हैं जबकि शिवम के पिता मोहन सिंह एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने बताया हर्ष पिछले वर्ष भी राजस्थान में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। उसने हिमाचल की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर हिमाचल के लिए किया था। हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय हैं। दोनों खिलाड़ियों के पेरेंट्स ने अपने बच्चों के सिलेक्शन होने पर खुशी व्यक्त की है। लगातार 2 साल में स्टेट मे सिलेक्शन होना गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर स्कूल वह कोटड़ी ब्यास पंचायत में खुशी का माहौल है। एसएमसी प्रधान मान सिंह व पंचायत प्रधान  सुरेश कुमार व शिवा स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बच्चों को व उनके पैरेंट्स को बधाई दी है। स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर लेक्चरर चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुशील कुमार, बस्तीराम सिंगटा, ज्योति कुमारी शास्त्री, मोहन, राकेश ओमप्रकाश, सोमनाथ व अन्य अध्यपको , प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर अदृश्य अहमद, जे बी टी, सुरेंद्र कुमार ने इन खिलाड़ी छात्रों को व कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई व स्टेट प्रतियोगिता हेतु शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।