स्पोर्टस: हिमाचल वालीबॉल टीम बनी नेशनल चैंपियन ddnewsportal.com
स्पोर्टस: हिमाचल वालीबॉल टीम बनी नेशनल चैंपियन
हैदराबाद में मास्टर गेम्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और ट्रॉफी पर किया कब्जा, अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा को एक स्वर्ण और दो रजत पदक
हैदराबाद में चल रही पांचवी नेशनल मास्टर गेम्स चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के मास्टर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वालीबॉल में स्वर्ण पदक और ट्राफी अपने नाम करते हुए नेशनल
चैंपियन का खिताब जीता है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि 30+ की वालीबॉल की टीम नेशनल चैंपियन बनी है। इसके साथ ही मैस्ट्रो स्पोर्टस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने तीन मैडल अपने नाम कर इतिहास बनाया है।
उन्होंने 65 प्लस आयु वर्ग में शाॅटपुट में गोल्ड मेडल तथा 100 मीटर रेस और जेवलियन थ्रो में सिल्वर मेडल जीते है। नेशनल लेवल पर यह बड़ी उपलब्धि है। चैंपियनशिप 5 फरवरी तक है। ऐसे में और मेडल की भी उम्मीद जताई जा रही है।