Paonta Sahib में इस तारीख को होगी राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स ddnewsportal.com
Paonta Sahib में इस तारीख को होगी राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स
मास्टरों स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश करवायेगा आयोजन, ये रहेंगे कन्वीनर...
हिमाचल प्रदेश के उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय गेम्स का पांवटा साहिब में आयोजन होगा। इस बाबत मास्टरों स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक पाँवटा साहिब में राजेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी माह 21-22 जनवरी 2023 को पाँवटा साहिब में राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला मास्टर गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित टीमों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जोकि 2 से 5 फरवरी 2023 को हैदराबाद में होगी, में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न टीमों के लिए हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन भी इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में केप्टन पीसी भंडारी बास्केटबॉल, अर्जुन सिंह नागरा हॉकी, पंकज शर्मा बैडमिंटन, विजय यादव एथलेटिक्स, त्रिलोकनाथ सिंह वॉलीबॉल, महेंद्र सिंह राठौर कबड्डी एवं विनोद शंकर को फुटबॉल प्रतियोगिताओं के आयोजन का कन्वीनर नियुक्त किया गया। एथलेटिक्स के अलावा अन्य खेलों में भाग लेने वाली टीमों को 18 जनवरी 2023 तक अपनी टीम की एंट्री एवं एफीलिएशन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है, प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1000 रूपये प्रति खिलाड़ी एंट्री फी के रूप में देने होंगे, जिसमें एंट्री के साथ भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी संघ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
महासचिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विशेष तौर पर विजय यादव महासचिव, त्रिलोकनाथ सिंह कोषाध्यक्ष, पीसी भंडारी, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, अर्जुन सिंह नागरा, महेंद्र सिंह राठौर, जगत सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, अजय शर्मा, पंकज शर्मा , एवं अनंत कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर बैठक में शामिल हुए।
प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही अगले माह 21-22 जनवरी 2023 को पाँवटा साहिब में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा ब्यौरा मीडिया के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। जिसमें सभी खेलों के कन्वीनर और एंट्री एफीलिएशन फीस के लिए अकाउंट नंबर आदि की जानकारी सांझा की जाएगी।