स्पोर्ट्स: हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी ddnewsportal.com

स्पोर्ट्स: हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी ddnewsportal.com

स्पोर्ट्स: हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी 

पाँवटा साहिब से तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रवाना की वाॅलीबाल और एथलेटिक्स की टीम, हिमाचल से 40 से अधिक खिलाड़ी...

हैदराबाद में आयोजित हो रही पांचवी नेशनल मास्टर गेम्स चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के उम्रदराज खिलाड़ी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने निकल पड़े है। मंगलवार को पाँवटा साहिब में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने वाॅलीबाल की टीम और एथलेटिक्स के खिलाडियों को शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया। सोलन से भी हाॅकी और एथलेटिक्स के 28 खिलाड़ी रवाना हो गये हैं। 

इस मौके पर मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा और प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि 2 से पांच फरवरी तक आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 40 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 
पाँवटा साहिब से जो खिलाड़ी नेशनल के लिए रवाना हुए हैं उनमे 70 वर्ग आयु वर्ग में एथलेटिक्स में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर नीना कौशिक सहित वाॅलीबाल और एथलेटिक्स में धनवीर तोमर,

विजय तोमर, कंवर चौहान, सतपाल चौहान, कुलदीप तोमर, कविंद्र तेगवान, भीम सिंह आदि शामिल हैं। गोर हो कि मास्टर स्पोर्ट्स में 30 वर्ष से अधिक आयु के खिला भाग लेते है।