शिलाई- छह जोन के लगभग 1400 खिलाड़ी दिखायेंगे प्रतिभा ddnewsportal.com
शिलाई के गांवों मे होगा कबड्डी महाकुंभ
बैठक कर जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने दी जानकारी, छह जोन के लगभग 1400 खिलाड़ी दिखायेंगे प्रतिभा।
सिरमौर कबड्डी संघ की बैठक शिलाई विश्राम गृह में अध्यक्ष कुलदीप राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कबड्डी महासचिव व कोषाध्यक्ष सहित वीर सिंह ठाकुर, रण सिंह, पूरन चंद, नाथूराम, तपेंद्र नेगी, हितेंद्र नेगी, सतीश कपूर, सतपाल सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शिलाई में जून व जुलाई माह में जोन स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता करवाने पर विशेष चर्चा की गई। शिलाई ब्लॉक को 6 जोन में बांटा गया है जिसमें द्राबिल, रोनहाट, शिलाई, टिंबी, कफोटा और सतौन शामिल है। पंचायत स्तर पर पहले 3 जोनों रोनहाट, द्राबिल और शिलाई मे 26 जून 2022 को अंडर-16 लड़के और लडकियों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। अगले चरण मे तीन जोन टिंबी, कफोटा और सतौन णे तीन जुलाई को यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। हर जोन में लड़के व लड़कियों की दो दो टीमें सिलेक्ट होकर ब्लॉक स्तर के लिए हर जॉन से 24 टीमें भाग लेगी जिनकी प्रतियोगिता जुलाई माह में करवाई जाएंगी। पंचायत स्तर पर भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों (लगभग 1400) को सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से इनके size wise स्पोर्ट्स किट दी जाएगी जो कि किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मंत्री को बुला कर दी जाएगी। हर जोन पर विजेता और उपविजेता को लड़के और लड़की वर्ग में 1100 व 500 रूपये नगदी राशि दी जाएगी। साथ ही सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी भी दी जाएगी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जुलाई माह में शिलाई में होनी है उसमें पंचायत की सभी
टीमें जो कि जून में भाग ले चुकी होंगी को बुलाया जाएगा। जहां कि हर खिलाड़ी को मुख्य अतिथि द्वारा किट वितरित करवाई जाएगी। बैठक में 26 जून व 3 जुलाई को जॉन स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए जॉन इंचार्ज भी नियुक्त किए गए। जिसमें रोनहाट जोन के लिए सतपाल अजटा, द्राबिल जोन के लिए रण सिंह पीईटी, शिलाई जोन के लिए सोहन सिंह पांटा, टिंबी जोन के लिए बलबीर चौहान, कफोटा जोन के लिए नरेश शड़वाल और वीर विक्रम सिंह तथा सतौन जोन के लिए सतीश कपूर शामिल है। जॉन इंचार्ज शीघ्र ही अपनी-अपनी प्रबंधक टीम का गठन करके इसकी सूचना जिला कबड्डी संघ को सोपेंगे। सभी सोन इंचार्ज अपनी टीमों के साथ पंचायत स्तर पर लड़के व लड़कियों की टीम बनाने की जिम्मेदारी पंचायत प्रधान, सचिव या किसी नवयुवक मंडल को सौंपेंगे, जो कि अपनी पंचायत की टीम जोन लेवल प्रतियोगिता के लिए तैयार करके भेजेंगे।