शिलाई मे 145 युवक-युवतियों ने लिया पंगा ddnewsportal.com

शिलाई मे 145 युवक-युवतियों ने लिया पंगा ddnewsportal.com

शिलाई मे 145 युवक-युवतियों ने लिया पंगा

जिला स्तरीय कबड्डी टीम के लिए हुए ट्रायल मे उमड़ी खिलाडियों की भीड़, जिला कब्बडी संघ ने किया आयोजन

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई उपमंडल की शिलाई ग्राम पंचायत खेल परिसर में जिला सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से जिला सिरमौर के तीनों वर्गों (सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर)  बालक एवं बालिकाओं के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर (अंडर-16) में बालकों की संख्या 40 एवं बालिकाओं की संख्या 14,  जूनियर वर्ग (अंडर-20) में  बालकों की संख्या 45 एवं बालिकाओं की संख्या 16, तथा सीनियर वर्ग में बालकों की संख्या 21 एवं बालिकाओं की संख्या 9 रही। इस ट्रायल में तीनों वर्गों में बालक एवं

बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की संख्या 145 रही। जो कि इस कोरोना काल में बहुत बड़ी संख्या है। क्योंकि पूरे वर्ष भर वैश्विक महामारी के चलते कोई भी गतिविधियां नहीं हो पाई। ट्रायल शुरू करने से पहले जिला सिरमोर कबड्डी संघ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने की। मीटिंग में जिला सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने ट्रायल के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए बताया कि हमें तीनों वर्गों के चयन के लिए अलग-अलग समिति का गठन करना चाहिए। इसी कड़ी में सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीर सिंह ठाकुर, बलदेव धामटा एवं इंदर सिंह पोजटा, जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा सीनियर डीपीई खजान वर्मा, रण सिंह चौहान एवं रघुवीर नेगी तथा सब जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूर्ण सिंह ठाकुर, अमित एवं प्रदीप राणा को सौंपा गया। जिला सिरमोर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के चलते हमें इतनी उम्मीद नहीं थी कि इस ट्रायल में इतनी भारी संख्या में खिलाड़ियों की तादात रहेगी। परंतु यह सब हमारे जिला कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी, जिला कोषाध्यक्ष जवाहर सिंह देसाई तथा कर्मठ एवं जुझारू शारीरिक शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। ट्रायल में चयनित हुए जूनियर वर्ग की बालिकाओं के

लिए ग्राम पंचायत शिलाई के खेल परिसर में 9 मार्च 2021 से जबकि जूनियर वर्ग बालकों के लिए 9 मार्च 2021 से ही पांवटा साहिब में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिरमौर कबड्डी संघ के ट्रायल में पहुंचे सभी खिलाड़ियों के लिए जलपान एवं दोपहर के खाने की व्यवस्था जिला कबड्डी संघ द्वारा की गई। इस मीटिंग में जिला महासचिव ग्यार सिंह नेगी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ डीपीई  खजान वर्मा, वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा, कोषाध्यक्ष जवाहर सिंह देसाई, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूर्ण सिंह ठाकुर, रण सिंह चौहान, जयपाल राणाा, नाथूराम शर्मा, बलदेव धामटा, इंद्र पोजटा, हितेंद्र नेगी, तपेंद्र नेगी, सोहन सिंह पांटा एवं बलवीर जस्टा मौजूद रहे।