जानें क्यों किसानों के पास है सिर्फ दो दिन का समय ddnewsportal.com
जानें क्यों किसानों के पास है सिर्फ दो दिन का समय
उसके बाद पैकअप हो जाएगी यह सुविधा, जल्द उठायें लाभ, दो माह मे 29 करोड़ रूपये...
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और कालाअंब मे स्थापित एफसीआई के धान खरीद केंद्र 15 दिसंबर को बंद हो जायेंगे। धान उत्पादक किसानों के पास अब अपनी फसल बेचने के लिए सिर्फ दो दिन का समय है इसलिए जिस किसान ने अपनी धान की फसल नही बेची है वह अगले दो दिनों मे खरीद केंद्र मे जाकर अपनी फसल बेच सकते हैं। यह जानकारी मंडी समीति
सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों के आग्रह पर सरकार ने एफसीआई के खरीद केंद्र मे 15 दिसंबर तक डेट बढ़ा दी थी ताकि कोई किसान अपनी धान को फसल बेचने से न चूके। अब केंद्र बंद होने मे दो दिन का समय बचा है। इसलिए जिस किसान भाई ने अपनी फसल नही बेची है वह अपने नजदीकी खरीद केंद्र मे जाकर फसल बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान को रजिस्ट्रेशन या टोकन संबंधी कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे उनके नंबर 94181 73303 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो माह मे जिला सिरमौर मे करीब 1 लाख 48 हजार 421 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है जो पूरे प्रदेश मे सर्वाधिक है। यानि जिला सिरमौर के 2727 किसानों ने करीब 29 करोड़ रूपये की कमाई घर-द्वार की है। इसमे सबसे अधिक खरीद पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे लगभग 93731 क्विंटल खरीद हुई है। इसके अलावा जिले मे जोहडों पीपलीवाला और कालाअंब मे भी धान खरीद हुई। बहरहाल, अब दो दिन शैष बचे हैं और 15 दिसंबर को केंद्र बंद कर दिया जाएगा इसलिए जो किसान फसल बेचने से रह गये हैं वो अपनी फसल इन दो दिनों मे बेच सकते हैं।