Paonta Sahib: ब्लॉक स्तरीय योगा ओलम्पियाड- लड़कों के वर्ग में सिरमौरी ताल तथा लड़कियों के वर्ग में पाँवटा कन्या स्कूल ने मारी बाजी, ये रहे मौजूद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ब्लॉक स्तरीय योगा ओलम्पियाड- लड़कों के वर्ग में सिरमौरी ताल तथा लड़कियों के वर्ग में पाँवटा कन्या स्कूल ने मारी बाजी, ये रहे मौजूद...
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब मे पाँवटा ब्लॉक का योगा ओलम्पियाड कॉम्पिटिशन हुआ। जिसमे लडकों के वर्ग मे राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल प्रथम स्थान पर रहा। वहीं लडकियों के वर्ग मे प्रथम स्थान पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, द्वितीय स्थान
GHS सिरमौरी ताल और तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला रहा। जजों की भुमिका में अनिल चौहान शारिरीक शिक्षक GHS खारा, इकबाल कौर शारिरीक शिक्षक Gsss जामनीवाला तथा बालक राम शारिरीक शिक्षक GHS नवादा थे। विशेष रूप से मेडम पूनम खंतवाल कार्यवाहक प्रधानाचार्य, माया राम कपूर अध्यक्ष शारिरीक शिक्षक
संघ जिला सिरमौर, हीमा सैनी प्रवक्ता, नसीम अहमद प्रभारी पांवटा ब्लॉक, खुशी राम बंसल सह प्रभारी पांवटा ब्लॉक, प्रताप सिंह डीपीई और रीता चौधरी शारिरीक शिक्षक आदि उपस्थित रहे।