HP BOSE Revised Result News: जमा दो का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी, पहले के मुकाबले 5.5 प्रतिशत ज्यादा बच्चे पास, डाॅ पुंडीर ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

HP BOSE Revised Result News: जमा दो का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी, पहले के मुकाबले 5.5 प्रतिशत ज्यादा बच्चे पास, डाॅ पुंडीर ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

HP BOSE Revised Result News: जमा दो का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी, पहले के मुकाबले 5.5 प्रतिशत ज्यादा बच्चे पास, डाॅ पुंडीर ने कहा कुछ ऐसा...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क़क्षा 12वीं का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा 17 मई क़ो जारी रिजल्ट मे 83.16% बच्चे पास दिखाए गए है परन्तु आज जारी रिजल्ट मे 88.64 % का आंकड़ा सामने आया है। यानि 5.5% से ज्यादा बच्चे, जो पहले बोर्ड की परीक्षा मे फ़ैल थे, अब वह पास हो गए है।

उधर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने 12वीं क़क्षा की बोर्ड परीक्षा में हुई गलती क़ो मानने और तुरंत इसके निवारण हेतु कमेटी गठित कर रिजल्ट जारी करने के लिये मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और बोर्ड सचिव का आभार व्यक्त किया है। साथ ही डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री महोदय से और शिक्षा सचिव बोर्ड से आग्रह करते हुए कहा कि अभी भी रिजल्ट मे कई खामियां है जिसको दुरस्त करना अनिवार्य है।  

डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री से आग्रह किया है  कि रिचेकिंग और रेइवैल्यूएशन की फीस 1000 रुपए बहुत ज्यादा है। इसको कम किया जाये, ताकि बच्चे उनके हक़ से बंचित न रह जाये। आज भी सरकारी विद्यालयों मे जो बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है वह गरीब परिवार के बच्चे है जिनकी महीने की आमदनी ही 1000 रूपये है। मुख्यमंत्री खुद गरीब परिवार से संबंध रखते है वह इन बच्चों के दर्द क़ो समझ सकते है। इसलिए इस फीस क़ो 1000 रूपये से घटा देना चाहिए।