Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में रविवार को ग्रन्थ विमोचन एवं सम्मान समारोह, ये हस्तियाँ रहेगी मौजूद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में रविवार को ग्रन्थ विमोचन एवं सम्मान समारोह, ये हस्तियाँ रहेगी मौजूद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में रविवार को ग्रन्थ विमोचन एवं सम्मान समारोह, ये हस्तियाँ रहेगी मौजूद...

पाँवटा साहिब में शोध ग्रन्थ विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रविवार 20 जुलाई, 2025, सांय 03:00 बजे से 05:00 बजे तक यमुना होटल, पाँवटा साहिब, में आयोजित किया जाएगा। ग्रन्थ विमोचन समिति पाँवटा साहिब के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल प्रदेश का विशेष सहयोग रहेगा।

समिति के मुताबिक सुप्रसिद्ध कवि सुमित्रा नन्दन पन्त के परवर्ती काव्य का : एक शास्त्रीय अध्ययन (शोध ग्रन्थ) के अर्द्धशताब्दी शोध प्रयास उपरान्त ग्रन्थ विमोचन एवं सम्मान समारोह में लेखक डा. एन. डी. डिमरी (पूर्व प्राचार्य, संस्कृत महाविद्यालय नाहन, हि.प्र .) के ग्रन्थ का विमोचन होगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष, हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद् जिला सिरमौर, (हि.प्र.) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. के. डी. भट्ट, सेवा निवृत स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिरमौर, (हि.प्र.), रहेंगे। यशपाल सिंह सैनी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य व वर्तमान प्रिंसिपल बीकेडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब तथा अजय शर्मा प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं सेवा निवृत प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही तेज प्रकाश सेमवाल, डाॅ दीर्घयु प्रसाद, डाॅ कामेश्वर प्रसाद डिमरी और जीवन प्रकाश जोशी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।