Paonta Sahib: जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल लगायेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल लगायेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
फोर्टिस अस्पताल मोहाली से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सहित ये विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद, इस दिन उठायें लाभ...
निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से जनता की सेहत का ख्याल रख रहा मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नहान रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब फिर से निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह
शिविर 03 मई को जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल नहान रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल मोहाली से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आर.के. जसवाल (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर निशित
सावल (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉक्टर रोहित डडवाल (गुर्दे एवं मूत्राशय संबंधी), डॉक्टर मोहित कौशल (छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ) तथा जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल के डॉ रितिका जिंदल (स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ), डॉक्टर शैलेंद्र रावल (फिजीशियन/मेडिसिन), डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अर्चना कश्यप
(बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर रोमानी बंसल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में आंखों की जांच, बी. पी., शुगर , ई.सी.जी, यूरोफ्लोमेट्री, ई.ई.जी. पी. एफ. टी., की जांच फ्री की जाएगी। प्रबंधन ने सभी से अनुरोध किया है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।