Paonta Sahib: हाथियों के आतंक से बचने को वन विभाग की मुहिम शुरू ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हाथियों के आतंक से बचने को वन विभाग की मुहिम शुरू ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हाथियों के आतंक से बचने को वन विभाग की मुहिम शुरू

किसानों की फसलों को बचाने के लिए रात्रि गश्त सहित उठाये जा रहे ये कदम...

जिला सिरमौर के दून पाँवटा साहिब में हाथियों ने किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पंहुचाया है। इसी को देखते हुए वन विभाग अब सक्रिय हो गया है और किसानों की फसल को बचाने की मुहिम शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब के माजरा वन रेंज के तहत आने वाले बातामंडी में हाथियों की समस्या को कम करने के लिए, पांवटा साहिब वन प्रभाग उपाय किए जा रहे हैं। 

- जिसमे माजरा रेंज के फील्ड स्टाफ द्वारा स्थानीय लोगों के साथ रात्रि गश्त की जा रही है। 
- हाथियों को खेतों में प्रवेश करने से रोकने के लिए निरंतर निगरानी के लिए वन अधिकारियों, स्थानीय लोगों और रेंज अधिकारी माजरा की टीम के साथ गठित त्वरित प्रतिक्रिया गश्ती दल का गठन किया गया है। 
- हाथियों को मानव बस्तियों में जाने से रोकने के लिए हाई बीम टॉर्च और साउंड गन खरीदी गई है। 
- संभावित मानव-हाथी संघर्ष के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में स्थानीय किसानों के साथ बैठक और पैम्फलेट का वितरण किया जा रहा है। 
- स्थानीय लोगों को संवाद में शामिल कर उनके डर को दूर किया जा रहा है। 
- संयुक्त समन्वय के लिए वन्यजीव टीमों के साथ संपर्क किया जा रहा है। 
- आस-पास के क्षेत्रों के स्कूलों में सामग्री के वितरण के माध्यम से जागरूकता पैदा की जा रही है।