कफोटा: जामना के विद्यार्थियों ने किया सतौन कृषि फार्म का भ्रमण, प्रगतिशील किसान रामभज चौहान ने दिये ये टिप्स... ddnewsportal.com

कफोटा: जामना के विद्यार्थियों ने किया सतौन कृषि फार्म का भ्रमण, प्रगतिशील किसान रामभज चौहान ने दिये ये टिप्स... ddnewsportal.com

कफोटा: जामना के विद्यार्थियों ने किया सतौन कृषि फार्म का भ्रमण, प्रगतिशील किसान रामभज चौहान ने दिये ये टिप्स...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना से व्यावसायिक शिक्षा के तहत कृषि विषय के छात्रों का ऑन जाॅब ट्रेनिंग के तहत नवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के 41 छात्रों के एक दल ने सतौन में प्रगतिशील किसान व सेवानिवृत्त अध्यापक रामभज चौहान के कृषि फार्म पर शैक्षणिक भ्रमण किया। राम भज चौहान क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रगतिशील किसान है जो आधुनिक तरीके से खेती को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत है। छात्रों ने कई प्रकार के औषधीय पौधे जिसमें रुद्राक्ष व नेम, जायफल, इलायची व सफेद और लाल चंदन के वृक्ष तथा अन्य औषधि पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके

अतिरिक्त छात्रों ने नई तकनीक के टिश्यू कल्चर से केले की खेती के बारे में भी रामभज चौहान से खेती करने की विधि के बारे में जानकारी हासिल की। छात्रों ने कृषि फार्म में फोर लेयर खेती प्रणाली की जानकारी की प्राप्त की। जिसमें एक ही खेत में नींबू, अमरुद, टमाटर व केले की खेती तैयार की जाती है। इस दौरान छात्रों ने कीट प्रबंधन के बारे में भी रोचक जानकारी प्राप्त की। राम भज चौहान ने बताया कि खेत की किनारे में विशेष किस्म के फूल लगाकर शत्रु किट को उनकी तरफ आकर्षित किया जाता है तथा उन फूलों को बेचने से किसान की अतिरिक्त आय में भी वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त छात्रों को टेरेस फार्मिंग के बारे में भी बताया गया जिसके माध्यम से ढलान भूमि का प्रबंध करने के लिए उनके ऊपर दीवार का आधार बनाकर विभिन्न प्रकार की औषधि पौधे लगाए जा सकते हैं। छात्रों को फार्म पर बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारियाँ हासिल हुई।