आओ एक कदम बढाएं भारत को स्वच्छ बनाएं ddnewsportal.com

आओ एक कदम बढाएं भारत को स्वच्छ बनाएं
गाधी जयंती के मौके पर पांवटा साहिब के कन्या स्कूल मे संपूर्ण स्वच्छता अभियान का हुआ आगाज़।
पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का आगाज़ हुआ। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु किमोठी द्वारा सर्वप्रथम हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि हम अपने क्षेत्र को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स मोनाल ईको
क्लब के सदस्य तथा उड़ान इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों को यह निर्देश दिया कि हमने विद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र को पॉलिथीन से मुक्त करना है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों द्वारा भी विद्यालय सौंदर्यीकरण तथा सफाई अभियान में सहयोग किया गया। उन्होंने वॉलिंटियर्स
के साथ मिलकर स्वयं भी घास निकालना, पेड़ों की कटिंग, पॉलिथीन इकट्ठा करने का काम किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी सर्वे के दौरान भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सर्वेक्षण क्षेत्र में जाकर लोगों को ठोस कचरा प्रबंधन तथा पॉलीथिन का कम से कम प्रयोग करने के लिए जोर
दे रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पूरा सप्ताह हम पॉलिथीन एकत्रीकरण में लगाएंगे तथा उससे विद्यार्थियों को पॉली ब्रिक बनाना भी बताया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य तथा बीआरसी उपस्थित रहे।