Paonta Sahib: बायोवेदा कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण, नहीं होगा बर्दाश्त : चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बायोवेदा कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण, नहीं होगा बर्दाश्त : चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बायोवेदा कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण, नहीं होगा बर्दाश्त : चौहान 

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ठूंडू ने बायवेदा कंपनी प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों के साथ की जा रही वादाखिलाफी और तानाशाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि बायवेदा कंपनी द्वारा मजदूरों को उनके वैधानिक एवं सम्मानजनक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मजदूरों की समस्याओं को नजरअंदाज कर कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है।

प्रदीप चौहान ठूंडू ने कंपनी प्रबंधन से मांग की कि सभी मजदूरों को तुरंत उनके अधिकार, उचित वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो मजदूरों को मजबूर होकर लोकतांत्रिक एवं कानूनी तरीके से आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और संबंधित विभाग की होगी।

उन्होंने कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे और किसी भी प्रकार के अन्याय के सामने झुकने वाले नहीं हैं।