Paonta Sahib: बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में ज्वाइंट एक्शन कमेटी हुई मुखर, कार्रवाई न हुई तो... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में ज्वाइंट एक्शन कमेटी हुई मुखर, कार्रवाई न हुई तो... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में ज्वाइंट एक्शन कमेटी हुई मुखर, कार्रवाई न हुई तो...

बीते कल विद्युत् मंडल पाँवटा साहिब के पुरुवाला विद्युत उपमंडल के मेरुवाला में विद्युत् कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का बिजली बोर्ड कर्मचारी अभियंता पेंशनर की जॉइंट एक्शन कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है और प्रशासन व् पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।

जॉइंट एक्शन कमेटी के जिला संयोजक ई0 सुमित चौधरी व सह संयोजक भगवन दास ने पत्रकारों को बताया कि मेरुवाला में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर बिजली बोर्ड की टीम कनिष्ट अभियंता के नेतृत्व में जब मोके पर कार्यवाही करने गयी तो उन्होंने पाया कि इलियास, शराफ़त इत्यादि उपभोक्ता बिजली चोरी कर रहे थे। जब विद्युत टीम ने कार्यवाही करनी शुरू कि तो उपयुक्त आरोपियों व अन्य स्थानीय लोगो ने विद्युत कर्मचारियों की टीम से मारपीट कर दी जिसमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आज बिजली बोर्ड कर्मचारियो के आभाव से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में भी कर्मचारी वेहतर विद्युत् सेवा प्रदान करने की कोशिश रहे है। परन्तु इस तरह विद्युत उपभोक्ताओं के रवैये से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत् आपूर्ति को सुचारु रूप से जारी रखने और विद्युत चोरी रोकने में कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग दें जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहने में सहयोग मिलेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब हजारों बिजली कर्मचारी अभियंता व पेंशनर 3 जून को अपनी मांगों को लेकर पाँवटा साहिब में इकट्ठे होने जा रहे हैं। उन्होंने प्रशाशन से मांग कि है कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा बिजली कर्मचारी अभियंता पेंशनर को सड़कों में उतरने पर विवश होना पड़ेगा।