Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शुरु हुआ हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी टूर्नामेंट, नसीमा बेगम ने किया उद्घाटन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शुरु हुआ हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी टूर्नामेंट, नसीमा बेगम ने किया उद्घाटन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शुरु हुआ हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी टूर्नामेंट, नसीमा बेगम ने किया उद्घाटन 

पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में फर्स्ट ओपन नेशनल रग्बी 7 साइड टूर्नामेंट शुरु हो गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन डायरेक्टर सिविल सप्लाई कार्पोरेशन हिमाचल प्रदेश नसीमा बेगम के द्वारा किया गया। सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 20 से 22 लड़के लड़कियों की टीमें में भाग ले रही है जिसमें पूरे भारतवर्ष से टीम, क्लब और यूनिवर्सिटी की टीमें शामिल है। हिमाचल रग्बी संघ ने कहा कि यह टूर्नामेंट करने का मकसद इस खेल को प्रमोट करना है, जिससे लोकल खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सके। वहीं संघ के प्रेसिडेंट मोहम्मद शहनवाज ने कहा कि ये एक सुनहरा अवसर है हमारे खिलाड़ियों को प्रमोशन के लिए। उनको एक प्लेटफार्म पाँवटा साहिब क्षेत्र में मिलेगा। उसके लिए सिरमौर रग्बी फुटबॉल संघ और हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल संघ बधाई के पात्र है।


निदेशक नसीमा बेगम ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति अपनी भावना व्यक्त करनी चाहिए। वह खुद भी इस स्पोर्ट्स के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं, पर अब राजनीति में कदम रख दिया है। स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है। ऐसा टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश में पहली बार करवाया जा रहा है, जिसमें नेशनल इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।   इसके लिए सिरमौर रग्बी संघ बधाई के पात्र है।

■ पहले दिन हुए ये मैच: 

पहले दिन के मैचों में पहला मैच उत्तराखंड और सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड विजय रहा। दूसरा मैच में हरिकेन्स रेड दिल्ली और दिल्ली रेवऱ का हुआ जिसमें हरिकेन्स रेड विजयी रहा। वहीं तीसरा मैच सिंघपुरा पाँवटा साहिब और उत्तराखंड के मध्य खेला गया जिसमें उत्तराखंड विजय रहा। दिल्ली ब्लू वर्सेस पंजाब के मुकाबले में दिल्ली ब्लू विजेता रहा।

टूर्नामेंट के बारे में जनरल सेक्रेटरी सुधीर शर्मा, शानू, अरबाज, नवप्रीत, धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इसमें इंटरनेशनल लेवल के भी खिलाड़ी खेल रहे हैं। एक बड़ा अच्छा टूर्नामेंट पाँवटा साहिब में चल रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को तिरुपति ग्रुप के डायरेक्टर अरुण गोयल के द्वारा किया जाएगा।