Employees News: शिक्षकों की ACR भरने का आया ताजा अपडेट, पढ़ें, अब कैसे भरी जाएगी... ddnewsportal.com

Employees News: शिक्षकों की ACR भरने का आया ताजा अपडेट, पढ़ें, अब कैसे भरी जाएगी... ddnewsportal.com

Employees News: शिक्षकों की ACR भरने का आया ताजा अपडेट, पढ़ें, अब कैसे भरी जाएगी...

इस शैक्षिक सत्र से शिक्षकों का वार्षिक गोपनीय अभिलेख यानि एसीआर भरे जाने का ताजा अपडेट आया है। शिक्षा खंड पांवटा साहिब की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना अधिकारी डॉ दीर्घायु प्रसाद ने पांवटा साहिब शिक्षा खंड के सभी मुखियाओं एवं प्रशासनिक कर्मचारी को बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में सभी की वार्षिक गोपनीय अभिलेख (एसीआर) ऑनलाइन भरी जाएगी। इस संदर्भ में विजय कुमार

और डॉ प्रेमपाल के सहयोग से हिमाचल प्रदेश शिमला के (निक) एन आई सी के विशेषज्ञ एवं जिला सूचना अधिकारी विजय शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ए सी आर भरने के तरीके को विस्तार से बताया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 35 मुखियाओं ने एक साथ भाग लिया। इस  समीक्षा बैठक में स्पोर्ट्स ग्रांट का का उपयोगिता प्रमाण पत्र, विद्यालय आपदा प्रबंधन निर्माण, वीरगाथा एप्स, समग्र शिक्षा के सभी मदो में प्राप्त राशि का वह प्रमाण पत्र, स्वच्छता पखवाड़ा आदि विषयों पर सभी विषयों की प्रगति पर चर्चा हुई। खंड समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे  संदीप गुप्ता ने सभी मुखियाओं को  यू डाइस कोड पर सभी विद्यार्थियों की 14 सितम्बर तक पदोन्नति करने के लिए परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉ दीर्घायु प्रसाद डॉ प्रेम पाल, प्रवीण झाम्ब,दिनेश चौहान, रामपाल, विजय राघव, भूपेंद्र चौहान, ललित विक्रम, रीना पालियाल कमला ठाकुर,अंजू सूरी, राजकुमार, पाराशर, बाबूराम शर्मा, रविंद्र ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा,वाणी विलास भट्ट, सुबोध कुमार, सुरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।