Kafota: जामना स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव का आयोजन ddnewsportal.com
Kafota: जामना स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव का आयोजन
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के अंतर्गत मस्तभोज के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जानमना में अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव का आयोजन किया गया। पाठशाला की
एनएसएस इकाई को वन विभाग के माध्यम से लगभग 80 पौधे जिसमें आंवला, बहरा, शहतूत इत्यादि प्रदान किए गए। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य रतन ठाकुर ने सभी एनएसएस वॉलिंटियर को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो पौधे लगाने जा रहे हैं उनका संरक्षण भी करें, देखरेख भी करें।
कुछ पौधे पाठशाला के परिसर में रोपे गए जिन्हें एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा गोद लिया गया तथा उनके रखरखाव का संकल्प भी लिया। बाकी पौधों को सभी एनएसएस के वॉलिंटियर्स को घर के लिए वितरित किया गया तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि इन पौधों को आप अपने घर के आस-पास लगाएं तथा इनका संरक्षण भी करें।