10 जनवरी को चुनाव भी और परिणाम भी ddnewsportal.com

10 जनवरी को चुनाव भी और परिणाम भी ddnewsportal.com

10 जनवरी को चुनाव भी और परिणाम भी

एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने पत्रकार वार्ता कर बताई नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया,

कुल 19468 मतदाता करेंगे 13 वार्डों के पार्षदों का चुनाव, मतदाताओं मे दो वोटर थर्ड जेंडर भी

नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजे से सांय चार बजे तक होंगे और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी जारी किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में कुल 13 वार्ड हैं। इन वार्डों में 19468 मतदाता है जोकि ,13 वार्डों से पार्षद चुनेंगे। कुल मतदाताओं में 9959 पुरुष व 9507 महिला मतदाता है इसके अलावा 2 मतदाता थर्ड जेंडर भी है। उन्होंने कहा कि नामांकन 24, 26 और 28 दिसंबर को भरे जायेंगे। 28 दिसम्बर को स्क्रूटनिंग होगी। 31 दिसम्बर को नामांकन वापिस ले सकते है। इस बार भी मतदाता ईवीएम के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार की ओर से जारी एसओपी के तहत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पूरी चुनाव प्रक्रिया 12 जनवरी को समाप्त

हो जाएगी। इस मौके पर बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी व गौरव पाठक आदि भी मौजूद रहे।