दबंगो ने फोरेस्ट गार्ड पर इसलिए किया जानलेवा हमला ddnewsportal.com

दबंगो ने फोरेस्ट गार्ड पर इसलिए किया जानलेवा हमला ddnewsportal.com

दबंगो ने फोरेस्ट गार्ड पर इसलिए किया जानलेवा हमला

धारदार हथियारों से घायल कर आरोपी हुए फरार, 24 घंटे बाद भी खाकी खाली हाथ।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे ड्यूटी पर तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड पर दबंगों ने जानलावा हमला किया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, परंतु समाचार लिखे जाने तक 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दबंगों को सरकारी जमीन से सड़क निकालने से मना कर दिया था। इसके बाद दबंगों ने गार्ड पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के झंडूत्ता की खरली बीट के प्रभारी फॉरेस्ट गार्ड पवन कुमार शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान गांव के ही राकेश, सुखदेव और उनके कुछ साथियों ने पवन कुमार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पवन कुमार पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कलाई, आंख, मुंह पर वार किया। हमले में पवन कुमार बुरी तरह घायल हो गए और आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके पूर्व शनिवार दोपहर पवन कुमार ने पत्नी को फोन कर शाम को घर आने की बात कही, लेकिन शाम को उन्होंने फिर फोन किया और कहा कि यहां कुछ लोग हैं, जो सरकारी भूमि को फाड़कर सड़क निकालने की ताक में बैठे हैं। इसलिए आज रात को पहरा देना पड़ेगा ताकि

कोई दिक्कत ना हो। उधर जमीन फाड़कर सड़क निकालने की ताक में बैठे दबंगो को फॉरेस्ट गार्ड पवन कुमार ने जब समझाया तो उसकी तरफ जवाब मिला कि हम ऐसे ही सड़क निकालते आए हैं और ऐसे ही निकालते रहेंगे। इसके बाद थोड़ी देर बाद फिर से फोन आता है और बात मिलने की होती है। जिसके लिए मल्होट में रात साढ़े नौ बजे का वक्त तय हुआ। इसके बाद राकेश और सुखदेव ने मिलकर पवन कुमार पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने पवन कुमार को घायल अवस्था में देखा और फिर वे उन्हें बरठीं अस्पताल लेकर गए, जहां मेडिकल करवाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पवन कुमार कहना है कि पहले भी उन्हें सड़क निकालने की बात को लेकर धमकियां मिलती रही है।