शिलाई: 712 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, विशेष टीम ने टिंबी के पास दबोचे ddnewsportal.com
शिलाई: 712 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, विशेष टीम ने टिंबी के पास दबोचे
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने के लिये बनाई गई विशेष टीम गश्त व आबकारी, मादक पदार्थ अधिनियम, जुआ अधिनियम आदि में सूचनाएँ एकत्र करने के लिये इलाके में रवाना थी, तो टीम को गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपने साथ कैरी बैग में मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर शिलाई की तरफ जा रहे हैं तथा इस समय मिल्ला वाईफ्रिकेशन के पास खड़े हैं जो किसी लिफ्ट लेने की फिराक में हैं तथा उनके पहने हुए कपड़ों का हुलिया भी बतलाया। यदि इसी समय उपरोक्त दोनों को कैरी बैग सहित काबु किया जाए तो इनके कब्जा से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस बरामद की जा सकती है।

सूचना विश्वसनीय थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मिल्ला वाईफ्रिकेशन के पास बताये गये हुलिये के अनुसार दो व्यक्ति मिले व जिन्होंने पूछने पर अपने नाम अनिल कुमार निवासी गाँव डाकघर व तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशू वर्मा उर्फ अंकू निवासी गाँव अच्छोटी डाकघर व तहसील शिलाई जिला सिरमौर बताया। प्राप्त सूचना व शक के आधार पर उपरोक्त आशु वर्मा उर्फ अँकु व अनिल कुमार के कब्जा से 712 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। इनका यह कृत्य अपराध ND&PS ACT का किया जाना पाया गया है। जिस पर इनके विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि आरोपीगण उपरोक्त को दौराने अन्वेषण अभियोग में गिरफ्तार करके माननीय अदालत से 03 दिन का पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया गया है। जिनसे यह पता लगाया जा रहा है कि यह उपरोक्त चरस कहाँ से लाये थे और किसे बेचने की फिराक में थे ताकि इस पूरे गिरोह को काबू किया जा सके। भविष्य में भी नशा तस्करों के विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस की कार्यवाही जारी है।