Paonta Sahib: खारा का घना जंगल, 7 भट्टियाँ, 4400 लीटर लाहन और फिर पुलिस की रेड... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खारा का घना जंगल, 7 भट्टियाँ, 4400 लीटर लाहन और फिर पुलिस की रेड... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खारा का घना जंगल, 7 भट्टियाँ, 4400 लीटर लाहन और फिर पुलिस की रेड...

पाँवटा साहिब में अवैध कच्ची शराब के लिए कुख्यात खारा के जंगल में फिर से शराब माफिया के अवैध कच्ची शराब बनाने के मंसूबो पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। पुलिस की कईं टीमों ने जंगल में एकसाथ रेड कर हजारों लीटर कच्ची लाहन को नष्ट कर दिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाँवटा पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा खारा वन में तीन अवैध शराब भट्टियों व अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों के साथ-साथ 2500 लीटर लाहन (अवैध शराब) को नष्ट किया गया।


वहीं, पुलिस थाना माजरा की टीम ने भी अलग से छापेमारी कर खारा जंगल में 4 अवैध शराब की भट्टियां तबाह की और 1900 लीटर लाहन भी नष्ट की। अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी नष्ट किए गए। 
एएसपी आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों टीमों ने कुल मिलाकर आज 7 अवैध शराब की भट्टियाँ तथा 4400 लीटर लाहन नष्ट की है। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।