Himachal Accident News: बच्चों के बाहर भागते ही फटे तीन सिलैंडर ddnewsportal.com

Himachal Accident News: बच्चों के बाहर भागते ही फटे तीन सिलैंडर ddnewsportal.com

Himachal Accident News: बच्चों के बाहर भागते ही फटे तीन सिलैंडर 

खोखे हुए स्वाहा, पर्यटन नगरी में बाल-बाल बचे 5 मासूम...

बड़ा हादसा होने से टल गया। जरा सी देर हो जाती तो, लेकिन कहते है न कि उपर वाले ने जिसे बचाना है उसका बाल भी बांका नही हो सचता। ऐसा ही हिमाचल में हुई एक घटना में साक्षात देखने को मिला है। 
दरअसल, पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सियाल गांव में खोखों में अचानक आग लग गई। मकान में जब आग लगी तो घर के अंदर छोटे-छोटे 5 बच्चे थे जोकि सभी भाग्यशाली रहे। बच्चों के बाहर भागते ही एक-एक करके 3 सिलैंडर फटे, जिससे पलभर में खोखे राख हो गए। मकान मालिक सहित 3 परिवारों को 1

लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन केंद्र प्रभारी प्रेम ने बताया कि सियाल गांव के समीप होटल हिमालयन के पास लकड़ी से बने खोखे में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर दलबल सहित टीम मौके पर पहुंची तथा होटल के स्विमिंग पूल से पम्प से पानी छोड़ कर आग को बुझाया। इस आग से रोहित शर्मा गांव सियाल का खोखा जल गया।

इस खोखे में लालू पुत्र मनवीर और नरेश पुत्र मोवन वी.पी.पी. चामुंडा नगर जिला देहलिन नेपाल के 2 परिवार रहते थे। आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन नेपाली परिवार का अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ लगते ओम प्रकाश गोयलु के बगीचे में भी 5 पेड़ आग की चपेट में आए हैं। आग लगने से 1 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। 
एस.डी.एम. मनाली रमन शर्मा ने कहा कि नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है। प्रभावित परिवार को फौरी राहत दे दी गई है। डी.एस.पी. के.डी. शर्मा ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।