Paonta Sahib: निजी कंपनी से लौट रहा था परिवार के पास लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा दर्दनाक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निजी कंपनी से लौट रहा था परिवार के पास लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा दर्दनाक, शिलाई के व्यक्ति के साथ बद्रीपुर चौक पर हादसा...
पाँवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिलाई क्षेत्र के व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। घटना शहर के सबसे व्यस्ततम चौक बद्रीपुर पर पेश आई, जब स्कूटी सवार कर्मी ट्रक की चपेट में आया। बताया जा रहा है कि ट्रक के पिछले टायर के नीचे स्क्टी के आने से व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को एक निजी कंपनी से छुट्टी होने बाद अपने घर जा रहा स्कूटी सवार जगदीश चन्द (35) पुत्र तोता राम, निवासी ठोंठा जाखल, पोस्ट ऑफिस टटियाना, तहसील कमरऊ एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिस उपरांत वह स्कूटी से गिरकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिस
कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सूरजपुर स्थित एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था, जहाँ से छुट्टी बाद वह घर लौट रहा था। इसी बीच बद्रीपुर चौक पर यह हादसा पेश आया हैं।
दुर्घटना बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोशित होकर हंगामा किया और कुछ समय के लिए रोड़ जाम कर दिया। जिस बीच पाँवटा थाना प्रभारी देवी सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।