7 नवम्बर को यहां होगी हाटी की बड़ी खुमल़ी ddnewsportal.com
7 नवम्बर को यहां होगी हाटी की बड़ी खुमल़ी
केंद्रीय कार्यकारिणी सहित प्रदेश और बाहरी राज्यों मे गठित युनिट के पदाधिकारी भी लेंगे भाग।
आने वाले 7 नवम्बर को रविवार के दिन 11 बजे किसान भवन नाहन में हाटी समिति की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। समीति के केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि इस बैठक मे केंद्रीय हाटी समिति के सभी सदस्य तथा शिमला, सोलन, चंडीगढ़, नाहन, पांवटा सहित गिरिपार क्षेत्र के सभी ब्लाॅकों व तहसील यूनिटों से भी सदस्य
भाग लेंगे। बैठक में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा आज तक की गई कार्रवाई पर चर्चा तथा भावी कार्ययोजना की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में हाटी समिति के उन 25 फाउंडर सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है जिन्होंने
1970 के दशक में हाटी समिति का गठन किया था। फाउंडर सदस्यों को हाटी समिति के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल, सुरेन्द्र सिंह उपाध्याय, कुन्दन सिंह शास्त्री महासचिव केंद्रीय हाटी समिति, गीताराम तोमर अध्यक्ष नाहन युनिट और एसआर तोमर सचिव हाटी समिति यूनिट नाहन ने दी।